आगरा स्थित फतेहपुर सीकरी स्मारक के आसपास सभी अतिक्रमण को हटाने के लिए एएसआई और आगरा विकास प्राधिकरण को निर्देश मिल गए हैं। महायोजना के तहत इस क्षेत्र को खुला और चौड़ा किया जाना है।
जानकारी के मुताबिक आगरा में आने वाले पर्यटकों की संख्या को देखते हुए महायोजना पर काम शुरू किया गया है। आगरा शहर के साथ-साथ फतेहपुर सीकरी स्मारक के आसपास अवैध रूप से काबिज लोगों को हटाने का काम शुरू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्मारक के 100 से लेकर 300 मीटर तक अतिक्रमण को हटाया जाना है। इसमें कई अवैध कॉलोनियां भी चिन्हित की गई हैं।
एएसआई के अभियंता डॉ.राजेंद्र पैसिया के मुताबिक अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया गया है और अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ संयुक्त नाप जोख का काम पूरा हो गया है। उन्होंने कब्जेदारों से अपील की है कि वो खुद अपने अतिक्रमण हटा लें अन्यथा उन्हे बुलडोजर से हटवाया जाएगा।
टिप्पणियाँ