दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द गुरूवार को जम्मू पहुंच रहे है। उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। राष्ट्रपति दोपहर बाद आईआईएम जम्मू के दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और दस जून शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे और उसी दिन वापिस लौट जाएंगे।
राष्ट्रपति, उपराज्यपाल के साथ जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात, विकास प्रोजेक्ट समेत अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान कन्वेंशन सेंटर को सील किया गया है। प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर प्रबंधों का जायजा लिया। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (आइआइएम) जम्मू के पांचवें दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द मुख्य अतिथि होंगे।
जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में गुरूवार दोपहर बाद आयोजित होने वाले दीक्षा समारोह में पीएमओ में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। राष्ट्रपति दीक्षा समारोह का भाषण देंगे।
आईआईएम जम्मू के निदेशक प्रो. बीएस सहाय ने कहा कि दीक्षा समारोह एमबीए विद्यार्थियों के लिए उत्सव जैसा है। हमें यह खुशी है कि दीक्षा समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति आ रहे हैं। कुल 214 विद्यार्थियों को एमबीए की डिग्रियां दी जाएगी। इसमें 77 लड़कियां शामिल हैं।
आईआईएम जम्मू तीन मेडल भी प्रदान करेगा जिसमें चेयरपर्सन गोल्ड मेडल, डायरेक्टर सिल्वर मेडल, चेयरपर्सन एमबीए ब्रांज मेडल शामिल है। राष्ट्रपति आईआईएम जम्मू के डायवरसिटी सैल का उद्धाटन भी करेंगे।
टिप्पणियाँ