काशी में इन दिनों ज्ञानवापी का मामला सुर्खियों में हैं। ऐसे में मुस्लिम युवक उमर शब्बीर द्वारा ट्विटर पर हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो ट्वीट कर टिप्पणी की गई थी। साइबर सेल प्रभारी शांतनु सिंह द्वारा तहरीर देकर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उमर ने अपने ट्विटर हैंडल से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ट्वीट किये थे। जिससे सामाजिक सौहार्द पर असर पड़ सकता है। अभियुक्य के बारे में पुलिस पता लगा रही है। साइबर सेल की मदद से पता किया जा रहा है कि युवक कहां का है।
कैंट थाना प्रभारी प्रभुकांत ने बताया कि सब इंस्पेक्टर शांतनु सिंह ने मामले की लिखित जानकारी दी थी। मुकदमा आईटी एक्ट के तहत दर्ज कर युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल इस मामले का ज्ञानवापी प्रकरण से कुछ लेना देना नहीं है। सभी बिंदुओं पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। युवक के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ