मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि ब्रज तीर्थ स्थलों को और अधिक सुविधाजनक बनाया जाए। इसके लिए सीएम ने कहा है कि चौरासी कोस परिक्रमा से लेकर हाईवे तक बेहतर बनाए जाएं। मथुरा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने ठाकुर जी के दर्शन भी किए।
मथुरा-वृंदावन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज तीर्थ विकास बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते एक बड़ी बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि एनएच 19 से जोड़ती हुई 45 किमी की एक एलिवेटेड रोड बनाई जाए, ताकि यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को जाम से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि चौरासी कोस परिक्रमा के कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता का ध्यान रखा जाए। सीएम ने बताया कि सरकार पांच हजार करोड़ का यहां काम करवा रही है और वे खुद इस पर नजर रखे हुए हैं।
सीएम योगी ने कवि रसखान की समाधि स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के राधा रानी के जीवन से जुड़ी हर धरोहर को संजो कर यूपी सरकार रखेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रज तीर्थ स्थलों में आने वाले तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हमें अगले 20 सालों की योजना पर काम करने होंगे। यातायात, पार्किंग, रहने के स्थलों का विकास लगातार करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में तीर्थाटन की आपार संभावनाएं हैं। इसीलिए हमने बनारस, प्रयागराज, अयोध्या और ब्रज के स्थलों का विकास तेजी से पूरा करने का संकल्प लिया है।
मथुरा-वृंदावन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान में जाकर गर्भ गृह में ठाकुर जी के दर्शन कर, पूजा- र्चना की और उन्हें भेंट चढ़ाई।
टिप्पणियाँ