अलकायदा समेत अन्य आतंकी संगठनों द्वारा देश में हमले की धमकियां दी गई हैं, जिस पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अलकायदा हो या कोई भी आतंकी संगठन कायदे में रहे। अगर कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1534429953659662336
अलकायदा समेत अन्य आतंकी संगठनों की धमकियों को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का नेतृत्व में देश पूरी तरह से सुरक्षित है। अलकायदा सहित कोई भी आतंकवादी संगठन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी संगठन ने देश पर हमला करने सोची भी, तो उसका नामोनिशान मिट जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा जल्द ही निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करेगी।
नरोत्तम मिश्रा ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक भी नक्सली प्रदेश की धरती पर कदम न रखे, नहीं तो जैसा बालाघाट में हश्र हुआ, वैसा ही अमरकंटक में भी होगा। साथ ही मध्यप्रदेश में कोविड के खतरे को लेकर कहा कि सरकार नजर रख रही है, प्रदेश में केस बढ़ने नहीं दिए जाएंगे।
टिप्पणियाँ