बीजेपी विधायक कैलाश खरवार सड़क हादसे के शिकार, हालत गंभीर

स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Published by
WEB DESK

उत्तर प्रदेश के चंदौली में चकिया से बीजेपी विधायक कैलाश खरवार सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी कार खड़े डंपर से टकरा गई है, जिसकी वजह से कार में सवार विधायक समेत तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात विधायक कैलाश खरवार अपनी कार से बीजेपी जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह को उनके गांव छोड़कर वापस लौट रहे थे। चकिया-मुगलसराय मार्ग पर गोल्हिया गांव के पास उनकी कार सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में विधायक कैलाश खरवार, उनका गनर अनिल सरोज, संजय सिंह और चालक ओमप्रकाश घायल हो गए।

हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सायल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया है। जानकारी मिलने पर विधायक का बेटा पुनीत खरवार समेत कई बीजेपी नेता अस्पताल पहुंच गए हैं। इधर हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share
Leave a Comment