1- PUBG खेलने से मना करने नाबालिग बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां PUBG गेम खेलने से मना करने पर नाबालिग लड़के ने गोली मारकर मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना यमुनापुरम कॉलोनी की है। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस को घर में नाबालिग भाई-बहन मिले। वहीं, बेडरूम में महिला का शव पड़ा मिला। वारदात के बाद आरोपी ने छोटी बहन को कमरे में बंद कर दिया था।
2- दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर हुई हिंसा
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मंगलवार की रात पथराव की घटना सामने आई है। डीसीपी नॉर्थ वेस्ट उषा रंगनानी ने बताया कि जहीर और इसके दोस्त दो दिन पहले हुई बहस के लिए दो लड़कों की तलाश में आए थे। वे कथित तौर पर नशे में थे और उन्होंने पथराव किया। जिसमें 3 वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। अब तक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश जारी है।
3- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस केस आज फिर अधिक मिले हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 5,233 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,345 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। अभी 28,857 एक्टिव केस हैं। बता दें कि अब तक 4,31,90,282 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4,26,36,710 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि 5,24,715 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,94,43,26,416 पहुंच गया है।
4- फूड प्वाइजनिंग से 45 लोग बीमार, 15 की हालत नाजुक
बिहार में औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड अन्तर्गत ओरानी गांव में मंगलवार की देर रात तिलक समारोह में खाना खाते ही करीब 45 लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गई। इसमें से करीब 15 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद आनन-फानन में सभी को गोह पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
5- लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी और हमसफर एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेनें निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमाॅडलिंग के चलते यातायात ब्लाॅक लिया गया है। इसकी वजह से बुधवार को 12532 लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट और 12571 हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित करीब 26 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। गोंडा जंक्शन पर 17 मई से शुरू हुआ यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य आज रात तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद ट्रेनों का संचालन पूर्व की भांति बहाल होने लगेगा।
6- गोरखपुर का गीता प्रेस 11 देशों में खोलेगा पुस्तक केंद्र
विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस का विस्तार 11 और देशों में होगा। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, दुबई, इंडोनेशिया ,सिंगापुर ,त्रिनिनाड ,मॉरीशस, सूरीनाम ,थाईलैंड ,भूटान और म्यांमार में गीता प्रेस गोरखपुर के नाम से यह आउटलेट सेंटर खोले जाएंगे। इसके साथ ही वहां गीता जयंती पर भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इन सेंटर्स पर मिलने वाले पुस्तकों का मुद्रण और प्रकाशन का अधिकार गीता प्रेस गोरखपुर के पास रहेगा, ताकि पुस्तकों में शुद्धता बनी रहे।
7- पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
8- श्रीलंका के आर्थिक संकट, गैस और ईंधन का कम उपयोग करने की अपील
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के लिए आगामी तीन सप्ताह बेहद कठिनाई भरे हो सकते हैं। ऐसे में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने मंगलवार को देश के नागरिकों से ईंधन और गैस का संयम और किफायत से उपयोग करने का आग्रह किया है। संसद में प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने कहा कि उनकी सरकार की मुख्य प्राथमिकता आर्थिक स्थिरता है और यह मेहनत, समर्पण दूरगामी परियोजनाओं को लागू करके ही प्राप्त किया जा सकता है।
9- पूर्वी यूक्रेन में भीषण गोलाबारी, जेलेंस्की ने कहा- हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे
पूर्वी यूक्रेन में रक्षा पंक्ति को ध्वस्त करने के लिए उतारे गए रूसी सैनिकों और भीषण हमलों के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वह आत्मसमर्पण किसी भी हाल में नहीं करेंगे। वहीं यूक्रेनी सेना भी सीविरोडोनेस्क से रूसी सैनिकों को खदेड़ने के लिए गली-गली में फैल चुकी है और उनका पुरजोर मुकाबला कर रही है। अपने एक वीडियो संदेश में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी सैनिकों की संख्या बढ़ी है और वे आत्मसमर्पण नहीं करने वाले हैं। इस बीच, रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने लुहांस्क के 97 फीसदी क्षेत्र को ‘मुक्त’ कराने का दावा किया है।
10- ब्रिटेन में खाद्य पदार्थों की कीमत में वृद्धि
ब्रिटेन की सरकारी खाद्य मानक एजेंसी ने कहा कि देश के 76 प्रतिशत नागरिक खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से चिंतित हैं। एजेंसी ने मंगलवार को जारी सर्वे में यह बात कही। सर्वे के अनुसार खाद्य बैंकों या चैरिटी का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या मार्च 2021 में नौ प्रतिशत से बढ़कर मार्च 2022 में 15 प्रतिशत हो गई है। पांच में से एक ब्रिटिश नागरिक कहता है कि वह खाद्य पदार्थ नहीं ले पा रहे या कम ले रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है।
टिप्पणियाँ