केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी काशी में दौरे पर हैं। सिकरौल वार्ड के भीमनगर इलाके में भ्रमण के दौरान महिला चिंता देवी ने रास्ते में उनसे अपनी फरियाद लगाई। चिंता देवी ने कहा कि मेरी बेटी की शादी 15 जून को हैं। घर के सामने मैदान से उसकी शादी करना चाहती हूं। लेकिन वहां पशुपालकों द्वारा काफी गोबर इकठ्ठा किया गया हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तुरंत कार्यकर्ताओं से कहा शुभ कार्य मे देरी कैसी। फावड़ा मंगवा कर वो खुद स्वच्छता अभियान में लग गईं, उन्होंने स्थानीय मंत्रियों और विधायक से भी कहा चिंता देवी के बेटी के शादी में कोई भी कमी न रहने पाए।
चिंता देवी ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि 7 लाख रुपया उनका पोस्ट ऑफिस में कागजी कार्यवाही की वजह से रुका हैं। उसमें भी कुछ मदद हो जाती। इस बात पर स्मृति ईरानी ने स्थानीय पार्षद दिनेश यादव और मंत्री रवींद्र जायसवाल को तुरंत कहा कि पोस्ट ऑफिस जाकर इनको तुरंत पैसे की व्यवस्था करा दे। पार्षद दिनेश यादव ने बताया कि चिंता देवी और उनके परिजनों के साथ मैंने खुद जाकर पोस्ट आफिस अधीक्षक सीपी तिवारी से मुलाकात कर सभी कागजी कार्यवाही को पूर्ण कराया। जल्द ही उनको पैसा मिल जायेगा। पूरे काशी में इस सराहनीय कार्य की खूब चर्चा हो रही हैं।
टिप्पणियाँ