खनन माफियाओं से साठ- गांठ और उनसे की जा रही अवैध वसूली के चलते तहसीदार धामपुर के गाड़ी के ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी ड्राइवर नदीम दो वर्ष से खनन माफियाओं से रुपये वसूल रहा था जो कभी चेक के माध्यम से या गूगल पे, पेटीएम पे, पर तय रकम नदीम की पत्नी शहाना व नदीम के पीएनबी बैंक स्थित संयुक्त खाते में ट्रांसफर करते थे। नदीम धामपुर में तहसीलदार की गाड़ी पर तीन वर्षों से चालक के पद पर तैनात है जिसके खनन कारोबारियों से काफी मधुर सम्बन्ध हो गए थे। नदीम समय-समय पर खनन माफियाओं को छापे की व विजिट की जानकारी देता रहता था जिसके चलते खनन माफिया निडर हो धंधा चला रहे थे। जांच के बाद ड्राइवर नदीम व पत्नी के संयुक्त खाते में दो वर्ष में 21 लाख रुपये आने की जानकारी के बाद तहसील में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि काफी समय से तहसीलदार को ड्राइवर नदीम के बारे में शिकायतें मिल रही थी, इसके बाद तहसीलदार कमलेश कुमार जब भी छापेमारी पर निकलते तो अन्य ड्राइवर को साथ लेकर जाते थे, जिसके कारण खनन माफियाओं को नदीम जानकारी नही दे पा रहा था। दस दिन में खनन के ओवरलोड डंपरों के विरुद्ध कई कार्यवाही हुई जिससे खनन माफिया भी परेशान हो गए।
टिप्पणियाँ