राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी राज मोहम्मद गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने उसे तमिलनाडु के पुडुकुडी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आरएसएस के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद से पुलिस-प्रशासन आरोपी की तलाश में जुटा था।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1534081550609813504?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1534081550609813504%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fnews%2Fnational-man-detained-in-tamil-nadu-who-threatened-to-blow-up-rss-offices-at-six-locations-including-two-in-uttar-pradesh-22781105.html
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को आरोपी राज मोहम्मद ने व्हाट्सएप के जरिए धमकी दी थी, जिसमें देशभर के 6 संघ कार्यालयों को बम से उड़ाने को कहा था। इन कार्यालयों में चार कर्नाटक तो दो लखनऊ में हैं। इस मामले में प्रोफेसर नीलकंठ तिवारी ने लखनऊ के मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस तमिलनाडु पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका है। वह तमिलनाडु का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उसे लखनऊ ला रही है, यहां आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
बताया जा रहा है कि यह धमकी अंजान नंबर से भेजी गई है, धमकी भरा संदेश हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में लिखा गया है। धमकी में लिखा गया है कि ‘सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू, सेक्टर-ए, सेक्टर के, अलीगंज, लखनऊ. उत्तर प्रदेश 271304: आपके पार्टी कार्यालय पर बमबारी की जाएगी। 8 बजे। हो सके तो विस्फोट को रोक लो।’
टिप्पणियाँ