1- लश्कर-ए-तैयबा को दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा को दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी भी है, जिसका नाम तुफैल है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
2- आईईडी से लैस आया ड्रोन, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज
जम्मू-कश्मीर में कनाचक के दयारान इलाके में सोमवार की रात करीब 11 बजे BSF को एक संदिग्ध ड्रोन दिखा, जिस पर फायरिंग की गई और तत्काल पुलिस को तैनात कर एंटी ड्रोन एसओपी का पालन किया गया। ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया। पेलोड में टिफिन बॉक्स के अंदर 3 चुंबकीय आईईडी पैक किए गए थे, जिसमें अलग-अलग समय के लिए टाइमर सेट किया गया था। IED को निष्क्रिय कर दिया गया है और एक नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से डिफ्यूज किया गया है।
3- कानपुर हिंसा : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, 8 पर मामला दर्ज
कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। अब पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने समाज में शांति भंग करने के लिए अपने फेसबुक या ट्विटर अकाउंट पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
4- सड़क हादसा : एमपी के पन्ना में 6 और राजस्थान के बाड़मेर में 8 की मौत
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ीखेड़ा चौकी के पास एक कार और बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इधर राजस्थान के बाड़मेर जिले में एसयूवी कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
5- यमुनोत्री बस हादसा : आज होगा मृत श्रद्धालुओं का अंतिम संस्कार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को बस हादसे में मरने वाले मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के सभी 25 श्रद्धालुओं के पार्थिव शरीर सोमवार शाम को वायु सेना के विशेष विमान से खजुराहो लाए गए। यहां से अलग-अलग एम्बुलेंस के माध्यम से उनके पैतृक गांव भेजे गए। इनका अंतिम संस्कार मंगलवार 7 जून को किया जाएगा। बता दें कि हादसे में 26 लोगों की मौत की मौत हुई थी, जिनमें 25 श्रद्धालु और एक बस का परिचलाक शामिल है। दुर्घटना में चालक समेत चार लोग घायल हुए थे। सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे।
6- चार हजार किमी रेंज वाली मिसाइल का प्रक्षेपण करके भारत ने दुनिया को दिखाई एयरोस्पेश की ताकत
भारत ने सोमवार को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल प्रक्षेपण करके एयरोस्पेस की दुनिया में एक और कामयाबी हासिल की। इस मिसाइल की रेंज चार हजार किलोमीटर है। यानी इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और लगभग आधा चीन आता है। सामरिक बल कमान की निगरानी में किए गए नियमित उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च ने सभी परिचालन मापदंडों के साथ-साथ सिस्टम की विश्वसनीयता को भी मान्य किया। इस सफल से भारत की ‘विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध’ क्षमता रखने की नीति पुष्ट हुई है।
7- लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के लिए यातायात ब्लॉक लिया है। इसकी वजह से मंगलवार को 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस और 15066 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अचानक निरस्त कर दिया गया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
8- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस कल की अपेक्षा आज कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 3,714 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2,513 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। अभी 26,976 एक्टिव केस हैं। बता दें कि अब तक 4,31,85,049 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4,26,33,365 ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,24,708 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,94,27,16,543 पहुंच गया है।
9- जापान ने रूस और बेलारूस के बैंकों पर लगाए प्रतिबंध
जापान ने यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान के मद्देनजर रूस के रोसेलखोज बैंक और क्रेडिट बैंक ऑफ मॉस्को के साथ बेलारूस के बैंक फॉर डेवलपमेंट एंड रिकंस्ट्रक्शन पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। जापान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि जापान में यदि इन बैंकों की कोई संपत्ति है तो उसे फ्रीज करने के साथ-साथ इन संस्थानों के साथ वित्तीय लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। प्रतिबंध 07 जून से प्रभावी होंगे।
10- रूस ने अमेरिका के 61 नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध
यूक्रेन में आक्रमण के लिए दुनिया के तमाम देशों की आलोचना झेल रहे रूस ने 61 अमेरिकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका ऐलान रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का जवाब है। इस सूची में अमेरिकी अधिकारियों और बड़ी अमेरिकी कंपनियों के पूर्व और शीर्ष मैनेजरों के नाम शामिल हैं।
टिप्पणियाँ