बारामुला जिले के सोपोर के अंतर्गत जालूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया है। तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे से बचकर निकल गए हैं। सुरक्षाबल इनकी तलाशी में लगे हैं। मारे गए आतंकी से एक एके राइफल, 5 मैगजीन सहित गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम सोपोर पुलिस को जालूरा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस तथा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सोपोर के जलूरा इलाके के पास पानीपोरा में घना जंगल पड़ता है।
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी के पास से बरामद दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हंजल्ला के रूप में हुई है। एक एके राइफल, 5 मैगजीन सहित गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इसके अलावा दो विदेशी और एक स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से बच कर भाग निकले। सुरक्षा बल तलाशी अभियान चलाए हुए हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ