उधमपुर के सलाथिया चौक पर कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर नौ मार्च को स्टिकी बम आईईडी का धमाका हुआ था। अब इस मामले का खुलासा हुआ है। इस दौरान पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह धमाका पाकिस्तान में बैठे लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर के इशारे पर किया गया था। रामबन, डोडा व भद्रवाह से गिरफ्तार इन आतंकियों ने पूछताछ में धमाके में शामिल होने की बात कबूल की। इनकी निशानदेही पर एक अन्य स्टिकी बम बरामद किया गया है।
पाकिस्तान से जुड़े तार
एडीजीपी मुकेश सिंह के अनुसार सलाथिया चौक पर हुए धमाके में रामनगर निवासी चागेर कुमार उर्फ जुगल की मौत हो गई थी जबकि 16 अन्य घायल हुए थे। मामले की जांच के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। इस दौरान रामनगर के हल्ला बोहर धार निवासी मोहम्मद रमजान सोहिल को पूछताछ में मिले सबूतों के आधार पर पकड़ा गया। उसने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी हैंडलर मोहम्मद आमिन उर्फ खुबैब के कहने पर उसने स्टिकी बम आईईडी प्लांट की थी। खुबैब डोडा के कठावा ठाठरी का रहने वाला है, जो इन दिनों पीओजेके में रह रहा है। उसका अब्बू मोहम्मद इशहाक सोहिल लश्कर का प्रशिक्षित आतंकी था, जिसे 2003 में मार गिराया गया था। रमजान सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तानी हैंडलर खुबैब के साथ लगातार संपर्क में था। उसे एक स्टिकी बम सलाथिया चौक पर लगाने और एक को भविष्य में इस्तेमाल के लिए सुरक्षित रखने का निर्देश मिला था। उसकी निशानदेही पर एक स्टिकी बम बरामद किया गया।
बम धमाके लिए मिले थे पैसे
रमजान को स्टिकी बम धमाके की घटना को अंजाम देने के बाद 30 हजार रुपये मिले थे जो उसके जेके बैंक खाते में 23 मार्च को डाले गए थे। यह राशि डोडा के मोटला देसा निवासी खुर्शीद अहमद ने डाले थे। खुबैब के निर्देश पर उसने पैसे डाले थे। इस पर खुर्शीद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साला बिलाल अहमद बट लश्कर का प्रशिक्षित आतंकी है, जो 2002 से पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा है। खुबैब का वित्तीय मामला खुर्शीद ही देखता है।
बेलीचराना से दो स्टिकी बम आईईडी मिले थे
पुलिस के अनुसार तीसरा आरोपी निसार अहमद खान भी प्रशिक्षित आतंकी है और वह 2001 से 2006 तक लश्कर के साथ डोडा जिला में सक्रिय था। उसने खुबैब के निर्देश पर दो बार स्टिकी बम आईईडी लिया था। एक दिसंबर 2021 व दूसरा जनवरी 2022 में जम्मू के बेलीचराना से लिया था। उसे मोबाइल पर लोकेशन और चित्र भेजे गए थे। उसके खुलासे पर एक स्टिकी बम आईईडी भद्रवाह के जंगल क्षेत्र खुरसारी से बरामद किया गया। बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। कुछ और गिरफ्तारियां संभव हैं।
टिप्पणियाँ