खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस की रेल रोको की धमकी के बाद बीती रात राजपुरा के पास रेलवे ट्रैक के 1200 क्लिप उखड़े मिले। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह आतंकी वारदात हो सकती है। एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पंजाब में बिजली सप्लाई बाधित करने की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। राजपुरा थर्मल प्लांट को कोयला सप्लाई करने के लिए बिछाए रेल ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके तहत गांव सराय बंजारा से राजपुरा थर्मल प्लांट को जाने वाले रेल ट्रैक से शुक्रवार रात 1200 क्लिप उखाड़ लिए गए। हालांकि कोयला लेकर आ रहे दो रैक इस ट्रैक से शनिवार सुबह गुजर गए और भाग्यवश कोई हादसा नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि हादसा हो भी सकता था, क्योंकि यह क्लिप लाइन को पकड़ में लाने के लिए लगाए जाते हैं।
खास बात यह है कि यह घटना उस दिन हुई, जब सिख फॉर जस्टिस ने रेल रोको की धमकी दी थी। उधर, रेल ट्रैक से हुई इस छेड़छाड़ के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पंजाब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। संबंधित थाना सदर राजपुरा के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है कि रेल लाइन से लोहे के क्लिप केवल चोरी की एक घटना है या इसके पीछे पंजाब में बिजली की किल्लत पैदा करने की साजिश थी। जांच पूरी होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजपुरा रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात की है, जिसके बारे में शनिवार सुबह पता लगा। राजपुरा थर्मल प्लांट को कोयले की सप्लाई करने के लिए बिछाई रेल लाइन से 1200 लोहे के क्लिप उखाड़े गए हैं। यह घटना गांव सराय बंजारा से थर्मल प्लांट के बीच बिछी रेलवे लाइन पर करीब आधा किलोमीटर के एरिया में हुई है। उन्होंने माना कि अगर क्लिप निकाल दिए जाएं, तो ट्रेन या मालगाड़ी पटरी से उतरने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने भी इस रेल ट्रैक से 60 क्लिप निकाल लिए गए थे, लेकिन समय रहते पता लगने पर हादसा होने से टल गया था।
पावरकॉम के अधिकारियों का कहना है कि पंजाब के दो अन्य प्राइवेट थर्मल प्लांटों तलवंडी साबो और गोइंदवाल को जाने वाली रेल लाइनों को भी एहतियातन चेक किया गया है।
टिप्पणियाँ