महाराष्ट्र एटीएस ने लश्कर-ए-तैयबा में युवाओं को भर्ती करने के एक मामले में एक आतंकी आफताब को कश्मीर से गिरफ्तार किया है। आतंकी को किश्तवाड़ से गिरफ्तार किया गया है। यह पुणे से गिरफ्तार लश्कर के आतंकी जुनैद का साथी है। मुंबई एटीएस आफताब को ट्रांजिट रिमांड पर मुबई लाएगी। गौरतलब है कि मुंबई की एटीएस ने इससे पहले आतंकी संगठन में शामिल करने वाले आतंकी जुनैद को पुणे से गिरफ्तार किया था। इसी से पूछताछ के बाद एटीएस की टीम कश्मीर गई और आफताब को धर दबोचा। खबरों के अनुसार आतंकी जुनैद किश्तवाड़ में रहकर लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था। जुनैद और आफताब आपस मे एक दूसरे के संपर्क में थे। फंडिंग से लेकर ब्रेन वाश और ट्रेनिंग और भर्ती करने का काम दोनों करते थे। ट्रांजिट रिमांड पर लाने के बाद एटीएस आफताब को कोर्ट में पेश कर कस्टडी लेगी।
लश्कर के लिए काम करता था जुनैद
बीती 24 मई को महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे के दापोडी इलाके से 28 वर्षीय जुनैद को गिरफ्तार किया था, जिस पर कश्मीर के आतंकी संगठनों से संपर्क होने के आरोप थे। आतंकी जुनैद पुणे के बुलढाणा के खामगांव का रहने वाला है। किसी को शक न हो, इसलिए कबाड़ डीलर की दुकान पर काम करता था। एटीएस के अनुसार, जुनैद दो वर्षों में छह बार कश्मीर जा चुका है। वह फोन से आतंकियों से संपर्क बनाए हुए था। हवाला के जरिये उसे पैसे भी आते, जिन्हें पूरे देश में लश्कर के लिए आतंकी बनाने के नेटवर्क में खर्च करता था।
जुनैद को जम्मू-कश्मीर लेकर गई थी एटीएस
सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काकर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती कराने वाले जुनैद को महाराष्ट्र एटीएस जम्मू—कश्मीर ले गई थी। यहां एटीएस उन 3 आरोपियों की तलाश के लिए पहुंची, जिनके इशारे पर जुनैद काम करता था। मामले में जुनैद के साथ पुलिस ने कुलगांव के हमीदुल्ला जरगर, किश्तवाड के आफताब शाह और उमर नाम के आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
टिप्पणियाँ