उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा उपचुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की जमानत जब्त हो गई है। धामी की जीत के बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री प्रचंड बहुमत से अपना विधानसभा उपचुनाव जीत लेंगे। आज मतगणना होते ही ये बात सच साबित भी हो गई। धामी ने पहले राउंड से जो बढ़त बनाई वह अंत तक कायम रही। धामी ने एकतरफा जीत हासिल की। मुख्यमंत्री धामी को 58258 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 3233 वोट ही मिले। यानी उनकी जीत का अंतर 54121 वोटों का रहा। उत्तराखंड के किसी भी उपचुनाव में ये रिकॉर्ड जीत है। इससे पहले मुख्यमंत्री रहे विजय बहुगुणा को करीब 36 हजार वोटों से जीत मिली थी।
धामी को पिछले विधानसभा चुनाव में खटीमा से हार मिली थी। इसके बावजूद वह मुख्यमंत्री चुने गए थे। उनके लिए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ कर चंपावत की जनता को मुख्यमंत्री के रूप में प्रत्याशी दिया था, जिसका जनता ने अपना वोट समर्थन देकर स्वागत किया। जीत के बाद मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके समर्थन से मेरा हौसला बढ़ा है। उन्होंने कैलाश गहतोड़ी और पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार प्रकट किया। जीत के बाद क्षेत्र में विजय जुलूस निकाले जाने की तैयारी चल रही है।
- कुल मतदान- 62298
- पुष्कर सिंह धामी को मिले मत-58258
- निर्मला गहतोड़ी को मिले मत-3233
- सपा को मत-409
- हिमांशु गडकोटी-399
टिप्पणियाँ