कार्यक्रम में गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया है कि यह पैसा चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में चीन के शुरुआती निवेश की राशि 19 अरब डालर का हिस्सा था
पाकिस्तान के चैनल एआरवाई ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के हवाले ये कहते हुए उस इस्लामी देश के सियासी और फौजी गलियारों में भूचाल मचाया हुआ है कि फौज सफाई देती घूम रही है। चैनल के एक कार्यक्रम में एंकर ने पहले की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सरकार पर नौ अरब डालर के घपले का गंभीर आरोप लगाया है। उसका दावा है कि यह पैसा चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में चीन के शुरुआती निवेश की राशि 19 अरब डालर का हिस्सा था।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का नाम इस घोटाले का खुलासा करने वाले के तौर पर आने के बाद फौज ने इसे बेबुनियाद बताया है और उस चैनल के एंकर से इसे साबित करने को कहा है। क्योंकि चैनल वाले ने इस कथित घोटाले की जानकारी जनरल बाजवा के हवाले से दी है। हालांकि ये आरोप गंभीर है तत्कालीन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सरकार नौ अरब डालर की हेराफेरी की जिम्मेदार है। लेकिन बाजवा के करीबी इस कथन से कन्नी काटते हुए इसे कोरी बकवास ठहरा रहे हैं।
आज शाहबाज प्रधानमंत्री हैं, जबकि पंजाब सूबे का मुख्यमंत्री उन्होंने अपने बेटे हमजा को बनाया हुआ है। एंकर ने दावा किया कि उसने जब जनरल बाजवा से ये पूछा कि इस मामले में किसी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई तो इस पर बाजवा का कहना था कि चीन के पास सबूत तो थे, लेकिन वह उन्हें सामने लाने से बचता रहा।
एआरवाई टीवी चैनल के एंकर ने ये दावा एक टॉक शो में किया है। उसके इस बयान के बाद दर्शक भी सकते आ गए थे कि ऐसा कैसे हुआ! इसकी खबर उड़ने पर इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन के महानिदेशक ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी सचाई को जांचने की बात की है।
पाकिस्तान के दैनिक द न्यूज ने इस बारे में सेना के सूत्रों को खंगाला तो जनरल बाजवा का एक करीबी बोला, चैनल का एंकर कोरी बकवास कर रहा है। लेकिन उधर एंकर भी अपनी बात पर अड़ा है और कह रहा है कि पिछले ही दिनों उसके एक कार्यक्रम में दो लोगों की मौजूदगी में जनरल बाजवा ने उससे चीन के पैसों में से नौ अरब डालर के घोटाले का पर्दाफाश किया था।
उसने आगे बताया कि जनरल बाजवा ने इस हेराफेरी के बारे में कथित तौर पर ये कहा था कि ये तब हुई थी, जब इस्लामाबाद में नवाज शरीफ और पंजाब सूबे में उनके भाई शाहबाज शरीफ की सरकार थी। आज शाहबाज प्रधानमंत्री हैं, जबकि पंजाब सूबे का मुख्यमंत्री उन्होंने अपने बेटे हमजा को बनाया हुआ है। एंकर ने दावा किया कि उसने जब जनरल बाजवा से ये पूछा कि इस मामले में किसी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई तो इस पर बाजवा का कहना था कि चीन के पास सबूत तो थे, लेकिन वह उन्हें सामने लाने से बचता रहा।
टिप्पणियाँ