मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी सोतीगंज कबाड़ बाजार के वाहन चोरों के खिलाफ किसी भी तरह से नरमी बरतने के मूड में नहीं हैं। गैंगस्टर कबाड़ी इकबाल जैसे ही जमानत पर जेल से बाहर आया पुलिस ने उस पर और उसके परिजनों पर एक और गैंगस्टर का मामला दर्ज कर दिया है।
इकबाल कबाड़ी की पुलिस-प्रशासन ने करीब 10 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया हुआ है। हाजी गल्ला के बाद इकबाल सोतीगंज कबाड़ बाजार का सबसे बड़ा सरगना माना जाता है। 6 महीने पहले पुलिस ने उसे गैंगस्टर में निरुद्ध किया था, अब वो जमानत पर बाहर आ गया है। जेल से बाहर आते ही पुलिस ने इकबाल और उसके तीन बेटे अफजल, इमरान और अबरार के साथ-साथ साझेदार मन्नू कबाड़ी, सलीम और जहीन को भी गैंगस्टर एक्ट में फिर से निरुद्ध कर दिया है।
सदर बाजार थाना पुलिस इंस्पेक्टर देव सिंह रावत के अनुसार इन सभी पर पुनः गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और इनके खिलाफ चोरी के वाहन काटने, बेचने के आरोप हैं। इकबाल कबाड़ी जमानत पर रिहा होने के बाद से भूमिगत है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। उसकी आलिशान कोठी और अन्य संपत्तियों पर पुलिस-प्रशासन की सील लगी हुई है। इकबाल और उसके बेटों पर पुलिस का शिकंजा बराबर बना हुआ है और इनके मामले की जांच में आयकर, राजस्व कर, नगर निगम, प्राधिकरण आदि सरकारी संस्थान भी शामिल हैं।
टिप्पणियाँ