ज्ञानवापी प्रकरण में प्रमुख कड़ी रहे हरिशंकर जैन और विष्णु जैन को विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने सभी मुकदमों से हटा दिया है। मंगलवार देर शाम उनके कार्यालय सचिव सूरज सिंह की ओर से वाट्सएप पर मैसेज भेज कर यह सूचना दी गई। जितेंद्र सिंह बिसेन ने आज इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हरिशंकर जैन और विष्णु जैन के वकालतनामे उन्होंने सभी मुकदमों से निरस्त कर दिया है। जिला न्यायालय से सुप्रीम कोर्ट तक सभी मुकदमों से उन्हें हटा दिया गया है हालांकि इसके पीछे क्या वजह है, यह उन्होंने स्पष्ट नही किया।
विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेन्द्र सिंह विसेन ने यह भी बताया कि हरिशंकर जैन की अध्यक्षता में चल रही हिन्द साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय महामंत्री पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि 18 अगस्त 2021 को हरिशंकर जैन के जरिये ही राखी सिंह समेत पांच महिलाओं ने श्रृंगार गौरी में नित्य दर्शन पूजन और ज्ञानवापी परिसर में विग्रहों के संरक्षण को लेकर वाद दाखिल किया था। इस मामले की अगली सुनवाई जिला जज के न्यायालय में 4 जुलाई को होनी है।
टिप्पणियाँ