कर्नाटक के हासन जिले में प्रसिद्ध मालेकल्लू तिरुपति मंदिर में अज्ञात लोगों ने यह कुकृत्य किया है। इस 300 साल पुराने पवित्र स्थान को चिक्का अर्थात ‘लघु तिरुपति’ के नाम से जाना जाता है
कर्नाटक के हासन जिले में स्थित एक प्राचीन मंदिर में कल कुछ अज्ञात लोगों द्वारा देव प्रतिमाएं तोड़े जाने की घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है। हासन जिले में अरसिकेरे तालुका में इस मंदिर में उपद्रवियों ने मंदिर में उन प्रतिमाओं को ध्वस्त किया है जिनकी जल्दी ही प्राण प्रतिष्ठा होने वाली थी।
पता चला है कि तोड़फोड़ की ये घटना मालेकल्लू तिरुपति मंदिर के प्रदर्शनी कक्ष में रखी प्रतिमाओं के साथ की गई है। इस 300 साल पुराने पवित्र स्थान को चिक्का अर्थात ‘लघु तिरुपति’ के नाम से जाना जाता है। ये मंदिर एक पहाड़ी के ऊपर अरसिकेरे शहर से दो किलोमीटर दूर स्थित है।
पुलिस ने बताया है कि कम से कम चार बदमाशों ने देव मूर्तियों को तोड़ा है। जैसा पहले बताया, इन प्रतिमाओं को जल्दी ही मंदिर में दर्शन के लिए स्थापित करने की तैयारियां चल रही थीं।
मालेकल्लू तिरुपति मंदिर के प्रदर्शनी कक्ष में रखी प्रतिमाओं के साथ की गई है। इस 300 साल पुराने पवित्र स्थान को चिक्का अर्थात ‘लघु तिरुपति’ के नाम से जाना जाता है। ये मंदिर एक पहाड़ी के ऊपर अरसिकेरे शहर से दो किलोमीटर दूर स्थित है।
इतना ही नहीं, पुलिस के अनुसार, एक दिन पहले, मंदिर परिसर में कुछ बदमाशों ने खूब अफरातफरी मचाई थी। उनको ऐसा करने से रोकने की कोशिश की गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने न सिर्फ मंदिर परिसर में सिगरेट पी, बल्कि वहां काम कर रहे मजदूरों को डराया-धमकाया। काम में जुटे मजदूर भी डर कर भाग खड़े हुए। इसके बाद वे उस स्थान पर गए जहां ये नई बनी प्रतिमाएं रखी थींं। इसके बाद, प्रतिमाओं को पत्थरों और सरियों से तोड़ना शुरू कर दिया। कुछ प्रतिमाएं तो अभी आधी ही बनी थीं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक आर. श्रीनिवास गौड़ा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उस मंदिर पर पहुंचे और पूरा मुआयना किया। इस बीच खोजी कुत्तों और उंगलियों के निशान लेने वालों को बुलाया गया।
विशेषज्ञों ने घटनास्थल से कुछ सुराग तो इकट्ठे किए हैं, लेकिन अभी तक कोई अपराधी पकड़ में नहीं आया है। ये समाचार पता चलते ही, बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए और दोषियों को शीघ्र पकड़ने की मांग करने लगे। मंदिर परिसर में जमा लोगों के चेहरों पर आक्रोश साफ पढ़ा जा सकता था। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है।
टिप्पणियाँ