1- भव्य राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आज से गर्भगृह का निर्माण शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रख दी है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। गर्भगृह का निर्माण के लिए शिला रखने के बाद सीएम योगी ने कहा, ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ लगभग 2 वर्ष पहले प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से हुआ और सफलतापूर्वक ये निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है। ये हमारा सौभाग्य है कि राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में भी शिलाओं को व्यवस्थित रूप से रखने की शास्त्रीय परंपरा के निर्वहन का कार्यक्रम आज पूज्य संतों और न्यास के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुरू हो चुका है।’
2- ‘भारत में सबसे ज्यादा आर्थिक विकास’
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया ने मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में अगर सबसे ज्यादा आर्थिक विकास कहीं हो रहा है तो वह भारत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 8.2% की दर से विकास हो रहा है। आज केंद्र में BJP के 8 साल पूरा होना मील का पत्थर साबित हुआ है।
3- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस से फिलहाल राहत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,745 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,236 लोग कोरोना से ठीक हुए। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमित लोगों में 6 की मृत्यु हुई। अभी पूरे देश में कोरोना के कुल 18,386 सक्रिय मामले हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.60% है।
4- कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन एवं गैस कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कटौती की है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं। तेल विपणन कंपनियों के कमर्शियल गैस की कीमत में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2,354 रुपये की जगह अब 2,219 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत अब 2,454 रुपये से घटकर 2,322 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं, मुंबई में अब यह 2,306 रुपये की जगह 2,171.50 रुपये में मिलेगा, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 2,507 रुपये की जगह घटकर 2,373 रुपये हो गया है।
5- लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित
उत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक लखनऊ मंडल के खेतासराय स्टेशन पर रेल लाइन से संबंधित कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। इसके चलते एक से छह जून तक लखनऊ होकर चलने वाली 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं, एक से छह जून तक 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज किसान एक्सप्रेस बारास्ता वाराणसी-प्रतापगढ़- रायबरेली-लखनऊ के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन बाबतपुर, खालिसपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्या, आचार्य नरेन्द्रदेव नगर, अयोध्या कैंट, सोहावल, रूदौली, पटरंगा, दरियाबाद और बाराबंकी स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
6- ज्ञानवापी मामले में हिंदू संगठन ने जैन वकीलों को हटाया
काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर जुड़े कुछ मामलों की पैरवी कर रहे वकील हरीशंकर जैन और विष्णु जैन को हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों अब विश्व वैदिक सनातन संघ के मामलों में वकालत नहीं करेंगे। यह जानकारी वीवीएसएस के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन ने दी है। बता दें कि ज्ञानवापी मामले में 8 जुलाई को अहम सुनवाई होनी है।
7- धरहरा मस्जिद परिसर का मामला भी पहुंचा कोर्ट
वाराणसी के ज्ञानवापी का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। इधर पंचगंगा घाट स्थित धरहरा मस्जिद का भी प्रकरण स्थानीय अदालत में पहुंच गया है। बिंदु माधव मंदिर के रूप में प्रसिद्ध इस स्थान पर बनी मस्जिद में नमाज पर रोक लगाने और वहां दर्शन-पूजन का अधिकार देने संबंधी एक वाद सिविल जज (जूनियर डिवीजन) आकाश वर्मा की कोर्ट में दाखिल किया गया है।
8- ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
यूपी के बलिया में हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव के उत्तर टोला में मंगलवार को हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार पैसे के लेनदेन में दो बेटों व उनके पिता की हत्या हुई है। मुख्य आरोपी समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संदीप के भाई और पिता ने देख लिया था कि आरोपी भोलू के साथ संदीप जा रहा है। इसलिए उसने तीनों की हत्या कर दी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
9- ब्राजील में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर
ब्राजील में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त व्यस्त है। भीषण बारिश और भूस्खलन की वजह से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पूर्वोत्तर ब्राजील के राज्य पर्नामबुको में मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। यह जानकारी राजधानी रेसिफ और इसके महानगरीय क्षेत्र में कार्यरत, बचाव दल ने दी है।
10- यूक्रेन को अमेरिका देगा उन्नत राकेट सिस्टम
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच मंगलवार को बड़ी घोषणा की। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को ‘प्रमुख लक्ष्यों’ पर हमला करने के लिए ‘उन्नत राकेट सिस्टम’ प्रदान करेगा। बाइडेन ने कहा है-‘अमेरिकी लक्ष्य ‘एक लोकतांत्रिक, स्वतंत्र, संप्रभु और समृद्ध यूक्रेन’ को आगे की आक्रामकता के खिलाफ खुद को रोकने और बचाव करने के साधनों के साथ देखना है।’
टिप्पणियाँ