चंपावत विधानसभा उपचुनाव में 64 प्रतिशत मतदान हुआ। इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भाग्य का फैसला होना है। धामी की बड़े अंतर से जीत का दावा किया जा रहा है।
उपचुनाव में बीजेपी के पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से है। मतदान से पहले ही चुनाव प्रचार के दौरान ये लगने लगा था कि धामी आसानी से ये चुनाव जीत जाएंगे। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री धामी के सामने कमजोर प्रत्याशी उतार कर मानो पहले ही हार स्वीकार कर ली हो। पूरे विधानसभा क्षेत्र में निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में कांग्रेस के एक-दो प्रदेश स्तर के नेता को छोड़कर कोई भी शक्ल दिखाने तक नहीं आया। जबकि धामी के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा करके उनकी जीत का मानो बिगुल बजा दिया हो।
आज मतदान के दिन भी यही नजारा था। कांग्रेस प्रत्याशी के बूथ पर कार्यकर्ताओं का अकाल था, जबकि बीजेपी के बूथ पर उत्साह का माहौल रहा। इससे संकेत मिल रहा है कि मुख्यमंत्री धामी इस बार भारी जीत के अंतर से विधानसभा पहुंचने वाले हैं। धामी पिछला विधानसभा चुनाव खटीमा से हारे फिर भी पार्टी ने उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया और चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट से त्यागपत्र देकर उन्हें यहां से उपचुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया। चंपावत में कुल 64 फीसदी वोट पड़े। अब 3,जून को वोटो की गिनती होगी और दोपहर तक परिणाम सामने आ जाएंगे।
टिप्पणियाँ