प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से देश की सेवा में दिनों रात लगे रहते हैं। वैसे ही उनकी लोकप्रियता भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। देश ही नहीं, विदेशों में भी पीएम के चाहने वालों की भरमार है। हाल ही में जर्मनी में लगे मोदी-मोदी के नारे की गूंज दुनियाभर ने सुनी।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री को एक लड़की ने उनकी मां हीराबेन की तस्वीर भेंट की। प्रधानमंत्री ने भी गाड़ी रोककर लड़की के उपहार को स्वीकार किया। इस दौरान पीएम ने लड़की से बात की, जहां लड़की ने बताया कि उसने एक दिन में इस पेंटिंग को बनाई है। पीएम की भी तस्वीर बनाई है, जो डीसी के माध्यम से उन तक पहुंच जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लड़की को आशीर्वाद दिया।
PM @narendramodi stopped his car to accept the painting from a girl in Shimla, Himachal Pradesh. pic.twitter.com/eHnUlS1GC4
— BJYM (@BJYM) May 31, 2022
बर्लिन में बच्ची ने भेंट की थी पेंटिंग
बीते दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बर्लिन पहुंचे थे, जहां भारतीय मूल के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया था। बच्चे भी बड़ी संख्या में पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे थे। इस दौरान तान्या नामक एक बच्ची ने प्रधानमंत्री की पेटिंग उन्हें भेंट की थी, जो कि मोदी को अपना आईकन मानती है। पीएम ने भी उस बच्ची से बातचीत की थी। थोड़ी देर के लिए तो बर्लिन में माहौल मोदी मय हो गया था। फैन्स और समर्थक पीएम को अपने बीच पाकर काफी खुश थे।
बच्चे ने सुनाया था देशभक्ति गीत
बर्लिन में भारतीय मूल के बच्चे से पीएम मोदी को देशभक्ति गीत ‘हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत हे वंदनीय भारत..’ सुनाया था। मोदी भी मंत्रमुग्ध होकर गीत सुनते रहे। बच्चे के साथ गाना भी गुनगुनाया और शाबाशी भी दी थी, जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वारल हुआ था। बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बर्लिन पहुंचते पर लोगों ने ‘मोदी मोदी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाकर पीएम मोदी और भारत के प्रति अपना प्यार दिखाया था। जिस प्रकार से पीएम मोदी के प्रति लोगों का प्यार दिखता है, उससे साफ है कि दुनियाभर में पीएम की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
टिप्पणियाँ