बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में नदिया जिले में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के जवानों ने अलग-अलग घटनाओं में 12.75 किलोग्राम चांदी, 2604 फेंसेडिल की बोतल, 11.9 किलोग्राम गांजा को जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान जवानों ने 1 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जब्त समान की कुल कीमत 13,21,645 रुपए है, जिसे संबंधित कस्टम ऑफिस/पुलिस स्टेशन की सौंप दिया गया है। खबरों के अनुसार दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने बयान जारी कर बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर सभी प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है, जिसके तस्कर पकड़े जा रहे है।
गोपालनगर से तस्कर गिरफ्तार
खबरों के अनुसार सीमा चौकी गोपालनगर के क्षेत्र में 70 बीएन बीएसएफ के जवानों ने कुछ संदिग्ध तस्करों को अपने हाथों में बंडल के साथ देखा, जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा (बाड़) की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने तस्करों को रुकने की चुनौती दी। जवानों की आवाज सुनकर तस्करों ने भारतीय गांव की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने पीछा किया और 1 तस्कर को 197 बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाकी तस्कर भागने में सफल रहे। तस्कर की पहचान- रासेल मियाव पुत्र जाफर अली के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर रासेल ने बताया कि उसने गोपालनगर गांव के तस्कर से ये बोतलें ली थीं और उन्हें तारबंदी को पार करके बांग्लादेशी तस्कर को सौंपना था।
चांदी और नशीली दवा की जब्त
इसी तरह बीती 28 मई को 54 वीं वाहिनी की सीमा चौकी विजयपुर के जवानों ने एक तस्कर को पकड़ने की कोशिश की जो स्कूटी से रात को 12.7 किलो चांदी, 720 बोतल फेंसेडिल, 3.9 किलो गांजा लेकर सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जवानों को अपनी ओर आते देख, स्कूटी छोड़कर तस्कर अंधेरे और बागान का फायदा उठाते हुए भाग निकला। ऐसे ही एक अन्य घटना में, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने तस्करों की कोशिशों को नाकाम करते हुए 1707 फेंसेडिल की बोतलें तथा 8 किलोग्राम गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है।
टिप्पणियाँ