बीते दिनों जम्मू-कश्मीर स्थित कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने नियमित जांच के दौरान एक वाहन से सात किलोग्राम मादक पदार्थ और दो आईईडी बरामद कीं। इस दौरान एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
खबरों के अनुसार इलाके के साधना टॉप पर नियमित जांच के दौरान पुलिस और सेना के जवानों को एक ट्रक आता दिखा। जिसे चित्तरकोट करनाह निवासी हबीबुल्ला खां का बेटा इम्तियाज अहमद चला रहा था। जांच टीम ने इसे रुकने के लिए कहा। किसी तरह सुरक्षा बलों ने वाहन को रोककर जब जांच की तो उसमें हेरोइन जैसे दिखने वाले मादक पदार्थ के सात पैकेट और दो आईईडी बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस ने इम्तियाज अहमद, गुलाम नबी पुत्र आशिक अली और शम्स बेगम पत्नी जाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। तीनों चित्तरकोट करनाह के रहने वाले हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी आतंकवादी घटनाओं में सहयोग करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए हेरोइन जैसे दिखने वाले मादक पदार्थ और आईईडी को घाटी के अन्य हिस्सों में ले जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और घटना के विभिन्न पहलुओं को लेते हुए जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ