मध्यप्रदेश के मंदसौर में शेख जफर शेख ने इस्लाम को त्यागकर सनातन धर्म को स्वीकार किया है। पशुपतिनाथ मंदिर में विधि-विधान से उनकी सनातन धर्म में वापसी कराई गई। अब उनका नाम चैतन्य सिंह राजपूत हो गया है। इस दौरान चैतन्य सिंह राजपूत ने कहा कि पूरे ब्रह्मांड में जितने भी लोग हैं सब सनातनी हैं। कहीं न कहीं कन्वर्ट हुए हैं, जोर जबरदस्ती, जुल्म या किसी भी तरह से उनका कन्वर्जन कराया गया होगा। उसके बाद सब इधर-उधर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भटक रहे हैं, उनसे यही कहना है कि थोड़ी हिम्मत दिखाएं और अपने मूल सनातन में वापस लौट आएं। यहीं आपको शांति मिलेगी।
बीते शुक्रवार को मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में 46 वर्षीय शेख जफर शेख ने सनातन धर्म स्वीकार किया। महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने विधि-विधान से पूजन हवन कर हिंदू धर्म की दीक्षा देकर उनकी घर वापसी कराई। अब उनका नाम चैतन्य सिंह राजपूत हो गया है। उन्होंने अन्य लोगों से भी हिम्मत दिखाकर घर वापसी करने को कहा है। चैतन्य सिंह ने बताया कि उनका शुरू से ही हिंदू धर्म के प्रति झुकाव रहा है। दस साल पहले उन्होंने हिंदू लड़की से प्रेम विवाह किया था।
चैतन्य सिंह ने कहा कि आज तक मैं खुद को अधूरा महसूस कर रहा था, लेकिन सनातन में वापसी के बाद मैं पूर्ण हो गया हूं। अब मुझे शांति का अनुभव हो रहा है। मेरी बचपन से ही सनातन के प्रति आस्था थी और मैं शिव भक्त हूं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपने राजपूत ही क्यों बनना चाहा। इस पर उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के पूर्वज राजपूत थे। इसलिए मैंने भी राजपूत नाम चुना है और मुस्लिम समुदाय में जो समझदार लोग हैं वे उनका समर्थन करेंगे।
टिप्पणियाँ