मदरसे में शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर दो बच्चे किसी तरह से भाग निकले। दोनों नाबालिग छात्रों के पैर में जंजीर बंधी हुई थी। मामला लखनऊ के गोसाईगंज स्थित एक मदरसे का है। मज़हबी शिक्षा ग्रहण करने में जो छात्र लापरवाही कर रहे थे, उन्हें गंभीर शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। किसी तरह दोनों छात्र भाग कर बाहर निकले तब इस मामले का खुलासा हुआ.
एक बच्चा लखनऊ के गोसाईगंज का रहने वाला है, दूसरा बाराबंकी के जरमामऊ का निवासी है। दोनों बच्चे जब भागकर बाहर आये तो उनके पैर में जंजीर बंधी हुई थी। जंजीर में ताला लगा हुआ था। कुछ स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो दोनों बच्चे रो रहे थे। उनके हाथ – पैर पर कई जगह चोट के निशान थे। बताया जा रहा था है कि पढ़ाई के लिए दबाव बनाया जाता था। सबक नहीं याद होने पर मदरसे के शिक्षक मारपीट करते थे। पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि वह अपने इकलौते बेटे को पढ़ाना चाहते थे। उनके परिवार में कोई शिक्षित नहीं है, इसलिए वो चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ाई करे। उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है, इसलिए मदरसे की तरफ से सख्ती की जा रही थी। पुलिस के संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ