उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस की नजरों से ओझिल चल रहे हिस्ट्रीशीटर सईद को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। वह 2019 से फरार चल रहा था। पुलिस ने सईद को भारत लाने का एक जाल बिछाया था, जिसमें कामयाबी मिली है।
बिजनौर में सरकारी जमीन को बेचकर विदेश भाग जाने वाले सईद के दो साथी पहले ही पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। 2021 में सईद के घर की कुर्की करके पुलिस ने उस पर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था और इसके साथ ही उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया था। 2020 में सईद को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर दिया गया था।
एएसपी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि सईद को योजनाबद्ध तरीके से भारत लाने का तानाबाना बुना गया, जिसमें पुलिस कामयाब हुई। उन्होंने बताया कि सईद के खिलाफ सरकार की तीन बीघा जमीन को बेचने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत मंडावर की ओर से मामला दर्ज किया गया था।
टिप्पणियाँ