सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल और उनके भाई महमूद अली पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले हाजी इकबाल के दूसरे बेटे जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर के मुताबिक हाजी इकबाल के दूसरे बेटे जावेद को गिरफ्तार किया गया है, वो 2018 से गैंगस्टर घोषित है। हिस्ट्रीशीट में भी इसका नाम दर्ज है। थाना मिर्जापुर और बेहट में इसके खिलाफ ताजा मामला भी दर्ज है। जावेद पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर चल रहा था।
एसएसपी के मुताबिक हाजी परिवार के अब्दुल वहीन एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा की गई धांधलियों की जांच के बाद पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और महमूद अली के परिवार सदस्य आरोपी है। दोनों बसपा नेताओं को हाईकोर्ट से किसी भी दंडात्मक कार्रवाई करने से राहत मिली हुई है किंतु पुलिस ने इनके परिवार के सदस्यों को नामजद किया हुआ है इसलिए उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। हफ्तेभर पहले हाजी के बेटे आलिशन को दिल्ली से पकड़ा था।
जावेद को पकड़ने के बाद पुलिस ने हाजी इकबाल के तीसरे बेटे वाजिद की भी तलाश शुरू कर दी है। करोड़ों रुपए की सरकारी संपत्तियों को खुर्द बुर्द करने वाले हाजी इकबाल के परिवार के अलावा दो दर्जन अन्य लोग भी पुलिस के रडार पर हैं, जिन पर गैंगस्टर लगाया गया है। इनके साझेदार रहे अमित जैन ने भी अब हाजी और महमूद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
टिप्पणियाँ