1-जम्मू-कश्मीर में चार आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में गुरुवार रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। कश्मीर पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों ने अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या की थी। इधर श्रीनगर मुठभेड़ में भी लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं। जिनकी पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में हुई है। बता दें कि पिछले 3 दिन में 10 आतंकवादी मारे गए हैं।
2- हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में हिंदू युवक विजया कांबले की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वाडी कस्बे निवासी युवक का मुस्लिम युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बात को लेकर उसके भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू और रॉड से हमला कर विजया को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है, जिसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। मामले में आरोपी शहाबुद्दीन और नवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
3- जैश-ए-मोहम्मद का ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सुंजवां हमले के मामले में पुलवामा जिले से जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। मीडिया को जारी एक बयान में एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को एनआईए ने एक व्यक्ति आबिद अहमद मीर पुत्र मुश्ताक अहमद मीर निवासी पुत्रीगाम, पीएस राजपोरा, पुलवामा को सुंजवां आतंकी हमले के मामले में गिरफ्तार किया है।
4- एमपी में अब जनता चुनेगी महापौर
मध्य प्रदेश में नगर निगम के महापौर का चुनाव सीधे जनता से कराया जाएगा, जबकि नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पार्षद अपने ही बीच से चुनेंगे। नगरीय निकाय चुनाव में प्रणाली को लेकर नए अध्यादेश को गुरुवार को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित भी कर दी गई है।
5- जेपी थर्मल पावर प्लांट सील
एमपी के रीवा में गुरुवार को जेपी थर्मल पावर प्लांट जिला प्रशासन ने सील कर दिया। मध्यप्रदेश विद्युत सुरक्षा इकाई का 254 करोड़ रुपये बकाया होने पर ये कार्रवाई की गई है। दरअसल, कंपनी ने सितंबर 2006 से नवंबर 2011 तक का बिल नहीं जमा किया था। कंपनी इसके लिए हाईकोर्ट भी जा चुकी थी, वहां से 2021 में लताड़ मिली थी। प्रशासन ने कंपनी को कुर्की का नोटिस दिया था। इसका जवाब भी नहीं दिया गया।
6- राष्ट्रपति का तीन दिवसीय एमपी दौरा
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का आज यानि शुक्रवार, 27 मई को शाम 5:30 बजे भोपाल आगमन होगा। राष्ट्रपति कोविंद मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। भोपाल में 27 मई को विमान-तल पर आगमन के बाद सायंकाल 5:40 बजे विमान-तल से प्रस्थान कर सायंकाल 6 बजे राजभवन पहुंचेंगे।
7- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
8- इजरायल ने अमेरिका से कहा- ईरानी कमांडर को हमने मारा
ईरान के टॉप कमांडर कर्नल खोदेई की कुछ दिनों पहले उनके घर के सामने हत्या से कर दी गई थी, जिसके बाद ईरान ने इस हत्या के बदला लेने का एलान किया था। उस समय ईरान ने इजरायल पर हत्या का आरोप लगाया था। अब इजरायल ने अमेरिका से ईरान के टॉप कमांडर को मारने का दावा किया है।
9- पाकिस्तान सरकार ने 90 लाख लोगों को मतदान से किया वंचित
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने विदेश में रहने वाले करीब 90 लाख पाकिस्तानियों को मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने आम चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हटाने के लिए चुनाव संशोधन विधेयक 2022 पारित किया है। विधेयक को बहुमत से पारित कर दिया गया।
10- पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल 30 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
पाकिस्तान में महंगाई और वस्तुओं की बढ़ती कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दामों में एकमुश्त 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है जो शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएगी। पेट्रोलियम कीमतों में बढ़ोतरी के संबंध में पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने गुरुवार को ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल और केरोसिन तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी की जानकारी दी।
टिप्पणियाँ