पाकिस्तान में महंगाई और वस्तुओं की बढ़ती कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दामों में एकमुश्त 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है जो शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएगी।
पेट्रोलियम कीमतों में बढ़ोतरी के संबंध में पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने गुरुवार को ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल और केरोसिन तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सरकार ने शुक्रवार 27 मई से पेट्रोल, हाई स्पीड डीजल, मिट्टी के तेल (केरोसिन तेल) और हल्के डीजल तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है। नई कीमतें आधी रात से लागू होंगी। पेट्रोल की नई कीमत 179.86 रुपये और डीजल की कीमत 174.15 रुपये प्रति लीटर होगी।
जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के वस्तुओं पर सब्सिडी को समाप्त करने पर जोर देने के बाद पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से पाकिस्तान की जनता की परेशानी बढ़ने वाली है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ