तालाबों के तलबगार
July 13, 2025
  • Read Ecopy
  • Circulation
  • Advertise
  • Careers
  • About Us
  • Contact Us
android app
Panchjanya
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • अधिक ⋮
    • जीवनशैली
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • धर्म-संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • ऑटो
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • लोकसभा चुनाव
    • वोकल फॉर लोकल
    • जनजातीय नायक
    • बोली में बुलेटिन
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • ओलंपिक गेम्स 2024
    • हमारे लेखक
SUBSCRIBE
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • अधिक ⋮
    • जीवनशैली
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • धर्म-संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • ऑटो
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • लोकसभा चुनाव
    • वोकल फॉर लोकल
    • जनजातीय नायक
    • बोली में बुलेटिन
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • ओलंपिक गेम्स 2024
    • हमारे लेखक
Panchjanya
panchjanya android mobile app
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • विश्लेषण
  • मत अभिमत
  • रक्षा
  • धर्म-संस्कृति
  • पत्रिका
होम भारत

तालाबों के तलबगार

पानी के संकट से जूझते बुंदेलखंड में ‘अपना तालाब अभियान’

by निर्मल ‘पार्थ’
May 25, 2022, 03:34 pm IST
in भारत
तालाब एक, लाभ अनेक, सिंचाई की सुविधा और मछली पालन से अतिरिक्त आमदनी का जरिया बनते तालाब

तालाब एक, लाभ अनेक, सिंचाई की सुविधा और मछली पालन से अतिरिक्त आमदनी का जरिया बनते तालाब

FacebookTwitterWhatsAppTelegramEmail

पानी के संकट से जूझते बुंदेलखंड में ‘अपना तालाब अभियान’ ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को जाग्रत किया बल्कि सरकार ने भी इससे प्रेरणा लेकर खेत तालाब योजना की शुरुआत की। नतीजा सामने है, बुंदेलखंड में इस अभियान के परिणामस्वरूप न सिर्फ 25,000 तालाबों का नेटवर्क खड़ा हुआ बल्कि अब तक 23 करोड़ घन लीटर वर्षा जल सहेजने में कामयाबी मिली है

बुंदेलखंड में सूखे की सर्वाधिक मार झेलने वाले बांदा, महोबा और हमीरपुर जिलों में वर्षा जल को सहेजने के लिए महज एक दशक पहले ‘अपना तालाब अभियान’ का आगाज हुआ था। इस अभियान की कामयाबी को संक्षेप में समझने के लिए तीन तथ्यों का उल्लेख करना पर्याप्त होगा। पहला, सरकार ने इस अभियान की जमीनी सच्चाई को स्वीकार कर ‘खेत तालाब योजना’ की शुरुआत की। दूसरा, बुंदेलखंड में इस अभियान ने किसानों के बीच तालाब क्रांति का आगाज कर अब तक 25 हजार से अधिक छोटे एवं मंझोले तालाबों का नेटवर्क खड़ा कर दिया है। और, तीसरा तथ्य यह है कि इस अभियान के फलस्वरूप पानी के लिए तरस रहे बुंदेलखंड को अब तक 23 करोड़ घन लीटर वर्षा जल सहेजने में कामयाबी मिली है।

तालाब बनवाने वाले किसान का सरकार यह प्रशस्ति पत्र देकर करती है सम्मान

अब बात, ‘अपना तालाब अभियान’ के ‘खेत तालाब योजना’ में तब्दील होने की। इसकी कहानी अत्यन्त रोचक है और इसके कहानीकार हैं इस अभियान के पुरोधा पुष्पेन्द्र ‘भाईजी’। पूरे इलाके में लोग उन्हें तालाब वाले ‘भाईजी’ के नाम से जानते हैं।

भाई जी का जुनून
तालाबों के विज्ञान और तंत्र की बारीक समझ रखने वाले भाईजी का तालाबों के लिए जुनून इस कदर है कि उन्हें तालाब बनवाने के काम के लिए अगर 200 किमी दूर से भी बुलावा आ जाए तो वे, न दिन देखते हैं, न रात, बस न मिले तो गाड़ियों से लिफ्ट मांग कर भी पहुंच जाते हैं। गौरतलब यह कि तालाब बनाने का काम गर्मी में ही होता है और बुंदेलखंड की गर्मी कम प्रसिद्ध नहीं है। उनके इस जुनून को एक घटना से समझा जा सकता है। रात आठ बजे का समय था और भाईजी मध्य प्रदेश के छतरपुर में तालाब बनवा रहे एक किसान के घर भोजन के लिए बैठे ही थे कि उनके पास 200 किमी दूर झांसी जिले के बड़ागांव ब्लॉक से फोन आया। इस ब्लॉक में अधिकारी तालाब बनवाने के लिए किसानों को तैयार करने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे।

भाईजी के सफल तालाब अभियान से प्रेरित होकर इसी बड़ागांव ब्लॉक में एक खेत पर मध्यम आकार (30७35 मीटर) का तालाब बन रहा था। तालाब बनाने की तकनीकी खामियों के कारण तालाब बनवाने वाले किसान ने भाईजी को बेहद निराश होकर फोन पर बताया कि उसका तालाब बनाना निष्फल हो गया है, क्योंकि तालाब बनाने वाले ने गलत तरीके से खुदाई कर दी। भाईजी भोजन करने की औपचारिकता पूरी कर रात नौ बजे गांव से मोटरसाइकिल पर लिफ्ट लेकर छतरपुर पहुंचे और बस से रात 12 बजे झांसी में दस्तक दे दी। सुबह सात बजे भाईजी पूरे उत्साह से उस किसान के खेत पर पहुंच गए और चिलचिलाती धूप में दिन भर तालाब की खुदाई की खामियों को दूर कर रात को फिर वापस बस से अपना तालाब अभियान के अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गए।

25,000 तालाब
शायद यह इसी उत्साह एवं जुनून का नतीजा वे 25 हजार तालाब हैं, जिनसे बुंदेलखंड में तकरीबन 23 करोड़ घन लीटर बारिश का पानी सहेजना संभव हुआ है और 02 लाख एकड़ असिंचित कृषि भूमि को दो से तीन पानी की सिंचाई करने का प्रबंध हो सका है। इतना ही नहीं, बुंदेलखंड में तेजी से गिरते भूजल स्तर के ठहराव के साथ इसमें बढ़ोतरी दर्ज होना भी कम बड़ी उपलब्धि नहीं है।

अपने अनुभव साझा करते हुए भाईजी वर्ष 2013-14 में शुरू हुए ‘अपना तालाब अभियान’ को ‘मौन क्रांति’ का दर्जा देते हुए बताते हैं कि इसे जन आंदोलन बनाने के लिए सबसे पहले लोगों को तालाब की अहमियत समझाई। इसके लिए तमाम तर्क गढे, पानी की बूंदों की गणना की, गांव-गांव जाकर अनगिनत बैठकें की, जनप्रतिनिधियों और सरकारी अफसरों से भी जूझना पड़ा। तब जाकर जिन किसानों ने उनकी बात को समझा, उन्हें कुछ साल में ही सुखद परिणाम भी मिलने लगे।

ट्यूबवेल, बांध से बेहतर हैं तालाब
भाईजी का मानना है कि बुंदेलखंड की भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी है जिसमें भूजल कम गहराई में तो मिल जाता है लेकिन पानी की मात्रा बहुत कम होती है। इसलिए अधिक पानी निकालने के लिए जमीन में बहुत गहराई तक जाना पड़ता है। लिहाजा, बुंदेलखंड में सामान्य किसानों के लिए ट्यूबवेल बनवाया नितांत घाटे का सौदा है। ऐसे में इस इलाके में छोटे-छोटे तालाब ही जलसंचय और जलापूर्ति का एकमात्र बेहतर विकल्प हैं। इसका सबूत पूरे बुंदेलखंड में हर गांव के बाहर एक तालाब की अनिवार्य मौजूदगी है जो हमारे पूर्वजों की दूरदृष्टि का उदाहरण है। इसी तरह नगरों में चरखारी से लेकर झांसी तक, जलापूर्ति के लिए बड़े तालाबों की समृद्ध शृंखलाओं के प्रमाण आज भी जिंदा हैं।

महोबा के किसानों को तालाब का गुणा गणित समझाते हुए अपना तालाब अभियान के पुरोधा पुष्पेन्द्र्र ‘भाईजी’

बुंदेलखंड की भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी है जिसमें भू-जल कम गहराई में तो मिल जाता है लेकिन पानी की मात्रा बहुत कम होती है। इसलिए अधिक पानी निकालने के लिए जमीन में बहुत गहराई तक जाना पड़ता है। लिहाजा, बुंदेलखंड में सामान्य किसानों के लिए ट्यूबवेल खुदवाना नितांत घाटे का सौदा है। ऐसे में इस इलाके में छोटे-छोटे तालाब ही जलसंचय और जलापूर्ति का एकमात्र बेहतर विकल्प हैं

तालाब के तात्कालिक और दीर्घकालिक लाभ के बारे में अपने अनुभव का हवाला देते हुए वे बताते हैं कि छोटे और मंझोले तालाब, जल संचय एवं भूजल संरक्षण के लिए ट्यूबवेल या बांधों जैसे खर्चीले उपायों की तुलना में बेहतर विकल्प हैं। तालाब भूजल दोहन को रोककर वर्षा जल का संचय कर भूजल स्तर को बढ़ाता है। साथ ही तालाब के पानी सिचाई के लिए भूजल की तुलना ज्यादा पोषक होने के कारण कृषि उपज में वृद्धि होती है। यह किसानों की समृद्धि का साधक बनकर मजदूरी की खातिर उनके पलायन और आत्महत्या जैसी कुप्रवृत्तियों को भी रोकता है।

वे बताते हैं कि अपना तालाब अभियान से प्रभावित होकर ही सरकार ने बुंदेलखंड को लक्षित कर खेत तालाब योजना 2015-16 में लागू की। इसकी स्वीकार्यता का प्रमाण हमीरपुर जिले में 2017-18 में 60 हजार से अधिक किसानों द्वारा तालाब के लिए आॅनलाइन आवेदन करना था।

उनका दावा है कि खेतों पर तालाब बनाकर खुद से समाधान की अवधारणा पर किसान अब चर्चा करने लगे हैं। इसका प्रभाव यह हुआ है कि बुंदेलखंड के अधिकतम विकास खंडों में जहां निरंतर भूजल स्तर में गिरावट दर्ज की जाती रही है,अब भूजल स्तर बढ़ने की गणना की जा रही है। तालाबों के आसपास के सूखे कुएं और ट्यूबवेल का पानीदार होना इसका प्रमाण है।

Topics: तालाब एकलाभ अनेकबुंदेलखंडजलसंचय और जलापूर्ति
ShareTweetSendShareSend
Subscribe Panchjanya YouTube Channel

संबंधित समाचार

साहू को सराहौं कि सराहौं छत्रसाल को

बुंदेलखंड के बरा बरी की नईयां कौनऊ बराबरी

प्रतीकात्मक चित्र

चित्रकूट में अगले महीने शुरू हो सकता है हेलीपोर्ट, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देवांगना घाटी पर हो रहा निर्माण

टिप्पणियाँ

यहां/नीचे/दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां पाञ्चजन्य की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार

RSS का शताब्दी वर्ष : संघ विकास यात्रा में 5 जनसंपर्क अभियानों की गाथा

Donald Trump

Tariff war: अमेरिका पर ही भारी पड़ सकता है टैरिफ युद्ध

कपिल शर्मा को आतंकी पन्नू की धमकी, कहा- ‘अपना पैसा वापस ले जाओ’

देश और समाज के खिलाफ गहरी साजिश है कन्वर्जन : सीएम योगी

जिन्होंने बसाया उन्हीं के लिए नासूर बने अप्रवासी मुस्लिम : अमेरिका में समलैंगिक काउंसिल वुमन का छलका दर्द

कार्यक्रम में अतिथियों के साथ कहानीकार

‘पारिवारिक संगठन एवं विघटन के परिणाम का दर्शन करवाने वाला ग्रंथ है महाभारत’

नहीं हुआ कोई बलात्कार : IIM जोका पीड़िता के पिता ने किया रेप के आरोपों से इनकार, कहा- ‘बेटी ठीक, वह आराम कर रही है’

जगदीश टाइटलर (फाइल फोटो)

1984 दंगे : टाइटलर के खिलाफ गवाही दर्ज, गवाह ने कहा- ‘उसके उकसावे पर भीड़ ने गुरुद्वारा जलाया, 3 सिखों को मार डाला’

नेशनल हेराल्ड घोटाले में शिकंजा कस रहा सोनिया-राहुल पर

‘कांग्रेस ने दानदाताओं से की धोखाधड़ी’ : नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी का बड़ा खुलासा

700 साल पहले इब्न बतूता को मिला मुस्लिम जोगी

700 साल पहले ‘मंदिर’ में पहचान छिपाकर रहने वाला ‘मुस्लिम जोगी’ और इब्न बतूता

  • Privacy
  • Terms
  • Cookie Policy
  • Refund and Cancellation
  • Delivery and Shipping

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies

  • Search Panchjanya
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • विश्लेषण
  • लव जिहाद
  • खेल
  • मनोरंजन
  • यात्रा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म-संस्कृति
  • पर्यावरण
  • बिजनेस
  • साक्षात्कार
  • शिक्षा
  • रक्षा
  • ऑटो
  • पुस्तकें
  • सोशल मीडिया
  • विज्ञान और तकनीक
  • मत अभिमत
  • श्रद्धांजलि
  • संविधान
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • लोकसभा चुनाव
  • वोकल फॉर लोकल
  • बोली में बुलेटिन
  • ओलंपिक गेम्स 2024
  • पॉडकास्ट
  • पत्रिका
  • हमारे लेखक
  • Read Ecopy
  • About Us
  • Contact Us
  • Careers @ BPDL
  • प्रसार विभाग – Circulation
  • Advertise
  • Privacy Policy

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies