पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के माड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए आतंकियों के आठ मददगारों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने एक विश्वस्त सूचना के आधार पर अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आठ मददगारों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकियों के मददगार की पहचान मुश्ताक अहमद, इशफाक अहमद डार, मंजूर अहमद डार सभी निवासी वगाड के रूप में हुई है। अन्य मददगारों की पहचान फैयाज अहमद राथर निवासी पस्तूना, शब्बीर अहमद राथर निवासी सैयदाबाद पस्तुना, मोहम्मद लतीफ राथर निवासी सैयदाबाद पस्तुना, शीराज अहमद मीर निवासी अरिपाल और वसीम अहमद बट निवासी पस्तुना के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए आतंकी मददगारों से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। आरंभिक पूछताछ यह पता चला है कि ये सभी आतंकियों को हथियार पहुंचाने, पनाह देने और एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था करके देते थे। पकड़े गए सभी मददगार जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के आतंकी आसिफ शेख निवासी मूंगहमा और एजाज बट निवासी सैयदाबाद पस्तुना के इशारों पर काम करते थे। समाचार लिखे जाने तक इन सभी से पूछताछ जारी है और माना जा रहा है कि इसके बाद कुछ और गिरफ्तारियां व बरामदगी हो सकती हैं। इन सभी के खिलाफ त्राल पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
टिप्पणियाँ