मेरठ : हस्तिनापुर की खुदाई में मिली वस्तुएं संदूक में बंद, संग्रहालय की घोषणा ठंडे बस्ते में

Published by
पश्चिम यूपी डेस्क

हस्तिनापुर क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा की गई खुदाई में मिली वस्तुओं को अब संदूक में बंद कर दिया गया है। महाभारत काल से हस्तिनापुर का महत्व रहा है और यहां गुप्त और मध्य काल के अवशेष, पिछले तीन सालों से मिल रहे है।

हस्तिनापुर में तीन हजार से लेकर पांच सौ साल पहले की वस्तुएं पुरातत्व विभाग की खुदाई में मिली है जिनमें मूर्तियां, बर्तन, खंबे आदि शामिल है। पुरातत्व विभाग के टी बी गणनायक  के अनुसार ये वस्तुएं बेशकीमती है और इनकी संभाल जरूरी है,उन्होंने कहा कि इसके लिए संग्रहालय जरूरी है और इसकी मंजूरी भी है परंतु ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में है।

जानकारी के अनुसार 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हस्तिनापुर के महत्व को देखते हुए यहां एक संग्रहालय खोले जाने की घोषणा की थी। इसके लिए जयंत मंदिर के पास 5 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली थी। किंतु ये फाइल सरकारी दफ्तरों में भी कहीं गुम होकर रह गई।

Share
Leave a Comment