क्वाड समिट-2022 में मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय युवाओं के लिए क्वाड फेलोशिप की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में मास्टर्स और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के लिए प्रति वर्ष 100 विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय विद्यार्थियों का ‘क्वाड’ फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करने और मानवता के बेहतर भविष्य का निर्माण करने वाले एसटीईएम ( साइंस, टेक्नोलाजी, इंजीनियरिंग और मैथमेट्किस) नेताओं और नवप्रवर्तकों की अगली पीढ़ी में शामिल होने के लिए आह्वान किया।
क्वाड देशों के राष्ट्र प्रमुखों की यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली। इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर चीन की तानाशाही तक के मुद्दे उठाए गए। सभी देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्प लिया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ