सड़क पर एक आदमी पंचर जोड़ने का काम करता हो और उसकी जमीन जायदाद करोड़ों में हो। यह सुनकर हैरानी होती है। बरेली पुलिस को भी ऐसे ही हैरान हुई। इस्लाम खान नामक शख्स जो स्मैक की तस्करी करता था, जिसे अब गैंगस्टर एक्ट में जेल भेज दिया गया है। आरोपी दिखावे के लिए पंचर जोड़ने का काम करता था।
आरोपी इस्लाम खान बरेली के स्मैक तस्कर तैमूर और शहीद खान के गैंग से जुड़ा हुआ था और फतेहगंज इलाके में एक दुकान पर दिखावे के लिए टायर पंचर जोड़ने का काम करता था, जबकि उसका काम स्मैक का धंधा था, जिसे वो पिछले एक साल से कर रहा था। स्मैक के काले कारोबार से उसने अपनी पत्नी और बेटे के नाम से करीब सवा सात करोड़ की संपति अर्जित कर ली और एक बाइक का शो रूम भी खोल लिया।
जब पुलिस ने आधार कार्ड, पेन कार्ड के जरिए इसकी संपत्तियों की जांच की तो सच सामने आ गया। अपर पुलिस अधीक्षक आरके अग्रवाल के मुताबिक इस्लाम खान को जेल भेजा जा चुका है और गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया है। उसकी संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है। शोरूम बिना अनुमति के बना था उसे भी गिरा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक स्मैक तस्कर शान की पुलिस को तलाश है, जिसके लिए अन्य राज्यों की पुलिस से भी मदद ली जा रही है।
टिप्पणियाँ