1- शहबाज और एजाज ने की दुल्हन के किडनैप की कोशिश
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में हिंदू नवविवाहिता के अपहरण की कोशिश और धमकाने के मामला सामने आया है। शहबाज और एजाज ने नई दुल्हन के अपहरण की कोशिश की है। इस दौरान उन्होंने दूल्हे समेत अन्य परिजनों को धमकाया भी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले मुझे बार-बार परेशान करते थे और कन्वर्जन कर शादी करने को कहते थे। विदाई के समय भी इन्होंने आकर मुझसे जबरन शादी करने को कहा और परिवार को धमकाया था। परिजनों ने इस मामले की शिकायत अजाक थाने में की थी। मामले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
2- बेटियों के हत्यारे पिता को उम्रकैद
संभल जिले के नाखासा थाना क्षेत्र में अपनी सगी बेटियों की हत्या के दोषी आरोपी पिता को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। सोमवार को मुरादाबाद एडीजे-11 मोहित शर्मा की अदालत ने दोहरे हत्याकांड में दोषी पिता को उम्रकैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपी उबैद ने 14 अप्रैल 2010 को अपनी दोनों मासूम बेटियों की छुरी से काटकर हत्या कर दी थी।
3- कुतुबमीनार परिसर में नमाज पढ़ने पर लगी रोक
दिल्ली के कुतुब मीनार परिसर में स्थित मुगल मस्जिद में एएसआई ने नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी। बताया जा रहा है कि पिछले चार दिन से वहां नमाज बंद है। एएसआई ने यहां पर नमाज पढ़ने वालों से अनुमति पत्र या इससे संबंधित अन्य कोई दस्तावेज मांगा था, जिसे वे लोग नहीं दे पाए। उसके बाद परिसर के मस्जिद में नमाज पढ़ना बंद कराया गया है।
4- क्वाड गठबंधन ”फोर्स फॉर गुड”, लोकतांत्रिक शक्तियों को देगा ऊर्जा, उत्साह : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जापान में आयोजित क्वाड शिखर वार्ता में अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि चार देशों के इस गठबंधन ने विश्व पटल पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक सकारात्मक एजेंडा लेकर चल रहा है और आने वाले समय में ”फोर्स फॉर गुड” के रूप में इसकी छवि और सुदृढ़ होती जाएगी। जापान में आयोजित क्वाड शिखर वार्ता में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल हुए हैं।
5- एक जून से शुरू होगा रामलला के गर्भगृह का निर्माण
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे रामलला के भव्य मन्दिर के गर्भगृह का निर्माण पहली जून से शुरू हो जायेगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला के गर्भगृह के निर्माण की पहली शिला एक जून को रखी जायेगी। मंदिर के निर्माण कार्य से जुड़ी सोमवार तक की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार देश दुनिया के रामभक्तों के लिए एक जून को गर्भगृह के निर्माण कार्य का आगाज होना बड़ी खुशखबरी है।
6- ‘उद्धव ठाकरे सिर्फ मुंबई तक सीमित’
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सिर्फ मुंबई तक सीमित रहने और औरंगाबाद जिले पर अन्याय करने का आरोप लगाया है। फडणवीस ने औरंगाबाद में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे औरंगाबाद (संभाजीनगर) से प्यार करते थे, लेकिन ये लोग मुंबई और एमएमआरडी के अलावा महाराष्ट्र नहीं देखते हैं। उन्हें नहीं पता कि औरंगाबाद महाराष्ट्र में है या नहीं। वे नहीं जानते कि औरंगाबाद मराठवाड़ा की राजधानी है।
7-देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से एक बार फिर राहत मिलती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में 1,675 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,635 लोग डिस्चार्ज हुए और 31 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। कुल पॉजिटिविटी दर 0.41% है। फिलहाल कुल सक्रिय मामले 14,841हैं।
8- सड़क हादसा : बुलंदशहर में 5, जींद में 6 और कर्नाटक में 7 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा गुलाबोठी थाना क्षेत्र में हुआ। फिलहाल हादसे की जांच जारी है। इधर हरियाणा के जींद में ट्रक और पिकअप की टक्कर से छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वहीं, कर्नाटक में हुबली के बाहरी इलाके में एक यात्री बस और लारी की टक्कर हो गई। इससे सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 26 लोग घायल हो गए।
9- क्वाड ने हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्धता दोहराई
क्वॉड समिट-2022 में मंगलवार को चारों देशों के प्रमुखों ने स्वतंत्र एवं मुक्त हिन्द प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। साथ ही क्षेत्र में शांति, स्थिरता, सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए रचनात्मक एजेंडे पर चलने का संकल्प व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र के हालिया घटनाक्रमों और समकालीन वैश्विक मुद्दों पर पर विचार-विमर्श किया।
10- सऊदी अरब में पहली बार सिर्फ महिलाओं ने उड़ाया विमान
सऊदी अरब के इतिहास में पहली बार एक पूर्ण विमान का संचालन महिलाओं द्वारा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सऊदी अरब में सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित विमान ने पिछले हफ्ते उड़ान भरी थी। इसके साथ ही देश की इकलौती ऐसी फ्लाइट बन गई, जिसमें क्रू की सभी सदस्य महिलाएं थीं। बता दें कि यह एक छोटी घरेलू उड़ान थी जो महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई। सऊदी अरब की फ्लाईअडील एयरलाइंस की यह बजट फ्लाइट थी। ए-320 विमान की उड़ान संख्या 117 ने रियाद से उड़ान भरकर जेद्दा तक का हवाई सफर तय किया था।
टिप्पणियाँ