बिहार के गया जिले में हाल के दिनों में अपराधियों और रंगदारों के साथ-साथ उग्रवादियों की तर्ज पर अपराध को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों गया जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांकेबाजार और इमामगंज प्रखंड में सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन और पेट्रोल पंप को फूंक दिया गया था। जिसके बाद पुलिस उक्त तीनों अपराधियों की तलाश कर रही थी।
इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने सोमवार को बताया कि छोटू चौधरी के. के. टाइगर नाम से नक्सलियों की तर्ज पर संगठन चला रहा था। बिहार के गया में टीपीसी नामक उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य रहा छोटू चौधरी के.के. टाइगर नक्सली संगठन की आड़ में उगाही का धंधा करता था। लोगों में दहशत फैलाने के लिए हाल के दिनों में पेट्रोल पंप को निशाना बनाया था। इतना ही नहीं सड़क निर्माण में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन मशीन को भी फूंक डाला था।
एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के बाद गया जिला के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के लेम्बोईया गांव से विकास चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। विकास चौधरी के निशानदेही पर के.के. टाइगर संगठन के मुख्य सरगना छोटू चौधरी उर्फ नन्हका और उर्फ के. के. टाइगर को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिला के सारनाथ से गिरफ्तार किया। वहीं से उसके एक अन्य साथी उदय चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके संगठन में और भी कई सदस्य हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।इनके पास से पुलिस ने 5 देशी पिस्तौल, 10 गोली, 3 मोबाइल, 3 मोटरसाइकिल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ