पंजाब के बठिंडा जिले में कुछ शरारती तत्वों ने हनुमान चालीसा में आग लगा दी और किला साहिब के पास फेंक दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठनों में विरोध की लहर दौड़ गई। डीएसपी सिटी चरंजीव लांबा ने बताया कि जहां यह घटना हुई, वहां सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण आरोपितों की पहचान करना मुश्किल हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अब भी घटना के आसपास सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है ताकि आरोपितों का पता चल सके।
हिंदू संगठनों के नेता सुखपाल सरन और संदीप अग्रवाल ने कहा कि उन्हें दिनांक 16-5-2022 सोमवार को देर शाम सूचना मिली थी कि किले के पास किसी ने हनुमान चालीसा में आग लगा दी है। जिसके बाद हिन्दू संगठनों में विरोध की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फिंगर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुँची। फिंगर एक्सपर्ट की टीम ने हनुमान चालीसा के जले हुए पन्नों को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
वहीं इस मामले में एसएसपी बठिंडा जे एलेनचेजियन ने हिंदू संगठनों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए जाँच में जुट गई है। जल्द ही हनुमान चालीसा का अपमान करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ