ज्ञानवापी परिसर में पिछले कई शुक्रवार से नमाजियों की संख्या में काफी वृद्धि हो गयी थी। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने पत्र जारी कर कहा है कि मस्जिद परिसर का पूरा मामला उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय और जनपद न्यायालय में विचाराधीन है। परिसर स्थित वजू खाना सील है। न्यायालय का आदेश है कि भीड़ इकठ्ठा न हो। सभी से अपील है कि वो अपने घरों के पास की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज पढ़ें।
कमेटी के सचिव एमएस यासीन का कहना है कि परिसर में वजूखाना सील है। शौचालय और पानी का उचित इंतजाम नहीं है। इसलिए लोगों से अपील है कि वे आस-पास की मस्जिदों में नमाज अदा करें। हम लोगों ने न्यायालय में वजू खाने को लेकर अपना पक्ष रखा है। अभी मामला विचाराधीन है।
वहीं जिला प्रशासन द्वारा पीस कमेटी को लेकर बैठक हर थानों पर की गई है। सभी से शांति की अपील की गई है। पुलिस फोर्स संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त भी कर रही है। परिसर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया। नाम पता के साथ ही कुछ नमाजियों को नमाज पढ़ने की अनुमति है। स्थानीय सुरक्षा तंत्र पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है।
टिप्पणियाँ