ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के पूर्वा इलाही बख्श मोहल्ले में एक कुएं को लेकर हिंदू मुस्लिम पक्षों में विवाद हो गया, दोनों पक्षों के पार्षदों में जमकर गाली गलौच हुई, पुलिस ने आकर मामला शांत कराते हुए फोर्स की तैनाती कर दी।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में एक दो सदी पुराना कुआं है जिससे सभी लोग पानी लेते है। हिंदुओ की आस्था इस बात से जुड़ी हुई है कि वो यहां दिन त्योहारों में कुआं पूजन करते है। हिंदू पक्ष इस कुएं की मरम्मत करवा कर इसकी दीवार ऊंची करवा रहे थे, इसके पीछे वजह ये थी की सड़क ऊंची होजाने से कुआं नीचे होगया और इससे पूजन में जोखिम होने लगा था।
कुएं की मरम्मत को होता देख मुस्लिमो ने ये अनुमान लगाया कि हिंदू लोग कुआं किनारे मंदिर बना रहे है। इसी बात से दोनो पक्ष आमने सामने आ गए, बीजेपी पार्षद विपिन जिंदल और सपा पार्षद शहजाद में गाली गलोच ज्यादा हो जाने से दोनों तरफ भीड़ जमा हो गयी, पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बात की, बातचीत के दौरान भी दोनों पक्षों में जमकर कहा सुनी हुई इसके बाद पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने वहां फोर्स बुलाकर तैनात कर दिया और लोगों को घरों में जाने को कह दिया। उन्होंने कहा कि कुएं की मरम्मत वाजिब कारणों से हो रही है उसके आसपास कोई मंदिर नही बन रहा।उ न्होंने मुस्लिम पक्ष के नेताओ को भी सख्त हिदायत दी कि वो बेवजह मामले को तूल न दे।
पुलिस ने सख्ती करके अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बना दिया और लोगो की वीडियो ग्राफी भी करवाई। एसपी भटनागर ने कहा कि किसी को भी कानूनों से खेलने नही दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ