उत्तराखंड : कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर बारहों महीने वाहन दौड़ाने की तैयारी

- तवाघाट से लिपू पास तक टू लेन सड़क बनाने की स्वीकृति

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

चीन से लगी सीमा तक तवाघाट से लीपुपास तक सड़क को डबल सड़क तक चौड़ा किया जा रहा है ताकि वहां रक्षा की जरूरतों को पूरा किया जा सके इसके लिए भारत सरकार ने 650करोड़ रु मंजूर कर दिए है।

धारचूला लीपूपास की सड़क को पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खोल दिया था। ये वही मार्ग है जहां से अभी तक कैलाश मानसरोवर पैदल यात्रा जाया करती थी अब सड़क बन जाने से ये यात्रा जीप से पूरी हो सकेगी।

इस सड़क के सामरिक महत्व को देखते हुए इसे डबल सड़क में तब्दील किया जा रहा है और इसकी कटिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इससे आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन भी आसान होंगे और रक्षा का साजोसामन बड़े वाहनों से पहुंचाया जा सकेगा।

सड़क को सुगम बनाने के पीछे एक कारण और भी दिया जा रहा है कि चीन ने तिब्बत क्षेत्र के तकलाकोट में लंबी दूरी की मिसाइलें पिछले तनाव के दौरान तैनात कर दी थी और यहां सेना के ठिकाने को मजबूत किया था। भारत को भी इस अग्रिम चौकी तक अपनी रक्षा मजबूत करने के लिए सड़क का चौड़ा करना जरूरी हो गया है।

खबर है कि इस साल बर्फ गिरने से पहले ही सड़क काटने का काम पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल भी नहीं हो रही है, जबकि स्थानीय लोग चाहते हैं कि सड़क का काम जल्दी पूरा हो जाए।

Share
Leave a Comment