ज्ञानवापी मामले में न्यायालय में आज विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह सर्वे रिपोर्ट सौपेंगे। सहायक अधिवक्ता आयुक्त भी उनके साथ रहेंगे। इसमें मस्जिद परिसर में मिले तहखाना, नमाज स्थल, गुंबद, वजू खाना की विस्तृत जानकारी होगी। 1500 से ज्यादा फोटोग्राफ और अलग-अलग हिस्सों के वीडियो भी न्यायालय में सौंपे जाएंगे।
आज दो याचिकाओं पर सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष की ओर से याचिका दायर की गई है कि शिवलिंग और नंदी के बीच की दीवार को गिराया जाए। शासकीय अधिवक्ता की याचिका है कि तालाब से मछलियों को कहीं और व्यवस्थित किया जाए। सील परिसर वजू खाने के शौचालय और पानी की व्यवस्था पर भी कोर्ट फैसला सुना सकता है। वहीं, पूर्व अधिवक्ता आयुक्त अजय मिश्रा ने दो पृष्ठ की रिपोर्ट सिविल अदालत को बुधवार शाम को सौंप दिया है। जिसमें मस्जिद परिसर में धार्मिक आकृतियों के मिलने का विवरण है। शिलापट्ट पर कमल और शेषनाग की आकृति का जिक्र भी है। पश्चिमी दीवारों पर भी अवशेष मिले हैं। अंदर नवनिर्माण भी देखने को मिला है। त्रिकोणीय ताखे भी अंदर मिले हैं। कुछ खंडित मूर्तियों का भी जिक्र उनकी रिपोर्ट में है।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो नागेंद्र पांडेय ने मांग की है कि ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के पूजन का अधिकार विश्वनाथ मंदिर न्यास को सौंपा जाये। जब शिवलिंग मिल गया हैं, तो आरती, राग और भोग बाबा का होना चाहिए।
टिप्पणियाँ