भगवान राम की नगरी अयोध्या में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर बयान दिया है। मामला अदालत में है, इसके बावजूद उन्होंने ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को भाजपा की साजिश करार दिया है।
अयोध्या में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में यह है कि कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे तो मंदिर बन गया। ज्ञानवापी पर मिले शिवलिंग पर उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थीं। बीजेपी कुछ भी कर सकती है और कुछ भी करा सकती है।
एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थीं। बीजेपी कुछ भी कर सकती है और कुछ भी करा सकती है: ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, अयोध्या pic.twitter.com/CwN9FwTOuP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2022
आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। ज्ञानवापी में शिवलिंग के मामले में उन्होंने कहा कि यह कई सालों पुरानी मस्जिद है। यह भारतीय जनता पार्टी की साजिश है।
वहीं, बुलडोजर पर उन्होंने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई केवल डराने के लिए है। ये बुलडोजर केवल धर्म, जाति और हमारे मुसलमान भाईयों को डराने के लिए है। बुलडोज़र कार्रवाई बड़े लोगों के लिए नहीं है।
टिप्पणियाँ