अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का निर्माण भारत में हो, इस मकसद से विदेशी फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा। बुधवार को कान फिल्म फेस्टिवल में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत में विदेशी फिल्मों की शूटिंग के प्रोत्साहन के लिए नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके तहत फिल्म निर्माण खर्च का 30 प्रतिशत या 2,60,000 अमेरिकी डॉलर दिया जाएगा।
I'm delighted to announce today in #Cannes an incentive scheme for audio-visual co-production & shooting of foreign films in India with a cash incentive of up to 30% with a cap of💲260,000: I&B Minister @ianuragthakur pic.twitter.com/defiZDQxY6
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) May 18, 2022
75वें कान फिल्म समारोह में इंडिया पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में विदेशी फिल्मों के ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण और शूटिंग के लिए एक प्रोत्साहन योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसमें 260,000 अमेरिकी डॉलर की सीमा के साथ 30 प्रतिशत तक की नकद प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान रखा गया है। इस योजना से स्थानीय रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा।
अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि भारत में शूट की जाने वाली विदेशी फिल्मों में 15 प्रतिशत भारतीय लोगों को रोजगार देने पर फिल्म प्रोड्यूसर को अतिरिक्त बोनस 65,000 अमेरिकी डॉलर भी देने का प्रावधान रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कान फिल्म समारोह के उद्घाटन समारोह में ग्यारह हस्तियों के सबसे बड़े भारतीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। मामे खान भारतीय दल के लिए रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले लोक कलाकार बने।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ