घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे चार बांग्लादेशियों को बीएसएफ ने पकड़ा

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 15वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सीमा चौकी दाइखाता के जवानों ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।

Published by
WEB DESK

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 15वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सीमा चौकी दाइखाता के जवानों ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। बीएसएफ ने बताया कि भारत से बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे चार बांग्लादेशियों को बीएसएफ के जवानों पकड़ा है। बांग्लादेशियों की पहचान मोना चन्दा रॅाय, फाइमा बेगम, राबिया खातून और इसराफिल शेख है। सभी बांग्लादेशियों को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन कोतवाली को सौंप दिया गया है।

इसके अलावा, बीएसएफ के अधीन वाहिनियों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए 19 मवेशी, 319 बोतल फेंसेडिल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत तीन लाख 99 हजार 037 रुपये आंकी गई है। इन वस्तुओं को बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया, जब तस्कर भारत से बांग्लादेश में इन वस्तुओं को तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment