स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर वीडियो मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट जमा नहीं करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर इंडिया के संचार निदेशक को तलब किया है। कुणाल कामरा पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जर्मनी यात्रा के दौरान के एक वीडियो में छेड़छाड़ करने पोस्ट की है। इस पर एनसीपीसीआर ने कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
दरअसल, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों जर्मनी यात्रा पर गए थे, जहां एक भारतीय मूल के बच्चे ने उन्हें देशभक्ति का गीत सुनाया था। वह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। आरोप है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उस वीडियो में छेड़छाड़ करके पोस्ट किया था। वीडियो में बच्चे द्वारा गाए गए देशभक्ति के गाने की जगह दूसरा गाना जोड़ा गया था।
बच्चे के वीडियो में छेड़छाड़ करने पर एनसीपीसीआर ने 5 मई को पत्र भेजकर कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसमें कहा गया था कि 7 दिनों के अंदर या पत्र मिलने के बाद तत्काल शिकायत से संबंधित कार्रवाई की रिपोर्ट भेजें। हालांकि उसके बाद आयोग को रिपोर्ट नहीं भेजी गई। फिलहाल अब एनसीपीसीआर ने ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया के निदेशक को कार्रवाई रिपोर्ट के साथ 18 मई को पेश होने को कहा है।
इस मामले में एनसीपीसीआर ने कुणाल कामरा को फटकार लगाई थी। आयोग ने कहा था कि राजनीतिक मामले में बच्चे का उपयोग करना गैरकानूनी है और जुविनाइल एक्ट 2015 का उल्लंघन है। वहीं, उस भारतीय मूल के बच्चे के पिता गणेश पॉल ने भी कुणाल कामरा पर नाराजगी जताई थी।
टिप्पणियाँ