1- नीमच में दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी
मध्यप्रदेश के नीमच में दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी और आगजनी का मामला सामने आया है। घटना पुरानी कचहरी इलाके की है। बताया जा रहा है कि हिंदू पक्ष हनुमानजी की मूर्ति स्थापित कर रहे थे, जबकि मुस्लिम पक्ष वहां दरगाह को लेकर इसका विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में पहले कहासुनी हुई। फिर पत्थरबाजी और आगजनी करने लगे। बताया जाता है कि इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई और वाहनों में आग लगा दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। कलेक्टर के आदेश के बाद धारा 144 लगा दी गई है।
2- आज नहीं पेश हो पाएगी ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट
ज्ञानवापी परिसर मामले में आज कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट पेश करनी थी, लेकिन रिपोर्ट तैयार नहीं होने से आज पेश नहीं हो पाएगी। नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कोर्ट से और वक्त मांगेगे। असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा, ‘हमारी रिपोर्ट 50% तक तैयार हो गई है। रिपोर्ट पूरी तैयार नहीं है इसलिए आज कोर्ट में प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे। हम कोर्ट में एप्लिकेशन देकर समय की मांग करेंगे। 2-3 दिन का समय मांगेंगे।’
3- देश का 52वां टाइगर रिजर्व बना रामगढ़ विषधारी अभयारण्य
राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को देश का 52वां टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 16 मई को इसकी अधिसूचना जारी की है। रामगढ़ विषधारी अभयारण्य 1,071 वर्ग किमी में फैला है, यह राजस्थान का चौथा एवं देश का 52वां टाइगर रिजर्व होगा। यह बाघ अभयारण्य राजस्थान में जैव विविधता का संरक्षण करेगा और इस समूचे क्षेत्र में पारिस्थितिक पर्यटन को विकसित करेगा।
4- रीवा में एम्बुलेंस से गौ तस्करी
मध्यप्रदेश के रीवा में एम्बुलेंस में मवेशियों की तस्करी का मामला सामने आया है, जहां चार गौवंशों को मुक्त कराया गया है। रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया, ‘हमें 4 गौवंश जीवित और 3 मृत मिले हैं। जीवित गौवंश की जांच कराके उनको गौशाला भेजा जा रहा है। वास्तविक रूप से गाड़ी कहां की है गाड़ी के इंजन नंबर से पता लगाया जा रहा है।’
5- पुलिस का फर्जी पहचान पत्र के साथ मेहदी हसन गिरफ्तार
रांची की ओरमांझी थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस पहचान पत्र दिखाकर अपराधियों को पुलिस के चंगुल से बचाते हुए रांची से बाहर कराने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मेहदी हसन बताया गया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पहचान पत्र नकली है। इसका उपयोग वह और उसका मालिक नियाज अहमद अपने नजदीकी अपराधियों को पुलिस के चंगुल से बचाते हुए रांची से बाहर कराने में करते थे।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ रहे थे, हालांकि पिछले दो दिन से राहत है। पिछले 24 घंटे में 1,569 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,467 लोग डिस्चार्ज हुए और 19 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। कुल पॉजिटिविटी दर 0.44% है। फिलहाल अभी 16,400 एक्टिव केस हैं।
7- आईपीएलः दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराया
मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 64वें मुकाबले में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली 13 मैचों में 14 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
8- श्रीलंका: सिर्फ एक दिन का पेट्रोल स्टॉक बचा
पड़ोसी देश श्रीलंका की आर्थिक हालत बदतरीन स्थिति में पहुंच गई है। श्रीलंका में पेट्रोल का सिर्फ एक दिन का स्टॉक बचा है। इन स्थितियों में श्रीलंका के नये प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश के नागरिकों से आनेवाले कुछ महीने कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने हमारे जीवन के सबसे कठिन रहने वाले हैं।
9- मारियुपोल स्टील प्लांट में घेराबंदी के समाप्त होने के संकेत
मारियुपोल में अजोवस्टल स्टील प्लांट में छिपे यूक्रेनी सैनिकों से यूक्रेनी रक्षक इकाई ने सोमवार को कहा कि उसकी चौकी सैनिकों की जान बचाने के आदेशों को पूरा कर रही है। ऐसे में यह स्पष्ट संकेत है कि वहां लंबे समय से चल रही घेराबंदी समाप्त होने वाली है। रूस के लगभग तीन महीने पुराने आक्रमण के दौरान बर्बाद हुए मारियुपोल में अजोवस्टल की लड़ाई यूक्रेनी प्रतिरोध का प्रतीक है। सोवियत काल के विशाल संयंत्र में शरण लेने वाले अधिकांश नागरिकों को इस महीने की शुरुआत में निकाला गया था।
10- मैकडॉनल्ड्स ने रूस छोड़ने का किया एलान
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से उस पर प्रतिबंधों का बोझ बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स रूस में अपना व्यापार बंद कर रही है। मैकडॉनल्ड्स ने कॉरपोरेट रिस्पांस को आगे बढ़ाते हुए देश में अपना व्यापार खत्म करने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से रूस में व्यापार कर रही पश्चिमी देशों की कई कंपनियों ने देश में व्यापार बंद कर दिया है। मैकडॉनल्ड्स रूस में पिछले 30 सालों से व्यापार कर रही थी।
टिप्पणियाँ