भू-माफिया यशपाल तोमर की 500 करोड़ की और संपत्तियां चिन्हित

यूपी में सबसे बड़े भू-माफिया की सूची में सबसे ऊपर दर्ज यशपाल तोमर के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर चलने लगा है। बागपत में उसकी निर्माणाधीन कोठी को गिरवा दिया गया है।

Published by
पश्चिम यूपी डेस्क

यूपी में सबसे बड़े भू-माफिया की सूची में सबसे ऊपर दर्ज यशपाल तोमर के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर चलने लगा है। बागपत में उसकी निर्माणाधीन कोठी को गिरवा दिया गया है। अभी तक तोमर की 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया गया है, जबकि इससे ज्यादा की और भी सम्पत्तियों की पहचान की गई है।

बागपत के मेरठ बाईपास रोड पर गैंगस्टर यशपाल तोमर की बन रही कोठी को प्राधिकरण ने बिना नक्शे के बनाये जाने के आरोप में बुलडोजर से गिरवा दिया है। यशपाल की दादरी नोएडा और मेरठ की करीब 500 करोड़ की बेनामी सम्पत्तियों की पहचान करके उन्हें कुर्क किया गया है। इन जायदादों के मालिक तोमर के नौकर हैं, जिन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक गैंगस्टर तोमर की मेरठ में तीन बड़ी इमारतों में साझेदारी मिली है, इसके अलावा नोएडा में 135 बीघा और उत्तराखंड में 153 करोड़ की सम्पत्तियों को पहले ही कुर्क किया जा चुका है। अभी इस गैंग की दिल्ली और अन्य स्थानों पर भी जमीनों का पता चल रहा है। विधि विशेषज्ञ की राय लेकर हम अगली कार्रवाई करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यशपाल तोमर ने बिना संरक्षण के इतनी बड़ी प्रॉपर्टी कैसे जोड़ ली, इस बारे में भी सत्यता परखी जा रही है।

Share
Leave a Comment