उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे कार्य आज पूरा हो गया है। सर्वे कार्य लगातार दिन दिनों तक चला। कमिश्नर की अगुवाई में 52 सदस्यीय टीम ने परिसर के तहखाने से लेकर ऊपरी हिस्से तक का सर्वेक्षण किया है। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने शिवलिंग समेत बहुत कुछ मिलने का दावा किया है।
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि परिसर के वजूखाने में शिवलिंग मिला है। उन्होंने बताया कि वजूखाने से पानी निकालने पर वहां शिवलिंग दिखा। शिवलिंग का व्यास 12 फीट 8 इंच है। इसकी गहराई भी काफी है। शिवलिंग नंदी की मूर्ति के ठीक सामने है। इस दावे के बाद सिविल कोर्ट ने वहां शिवलिंग के आसपास जाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही मस्जिद की ओर नंदी का मुंह और दीवारों पर घंटी की आकृति भी मिली है। वहीं, हिंदू पक्ष ने संस्कृत श्लोक, दीपक रखने की जगह, स्वास्तिक, प्राचीन शिलाएं मिलने का दावा किया है।
सर्वे के दूसरे दिन भी वादी पक्ष के पैरोकार सोहन लाल आर्य ने कहा था कि जितनी उम्मीद थी उससे कहीं अधिक साक्ष्य मिले हैं। सूत्रों की मानें तो नंदी के सामने तहखाने के एक भाग में जमा मलबे को हटाने पर उसमें कलश मिला है। इसके अलाव स्वास्तिक और ओम के निशान भी मिले हैं। दीवारों में जो आकृतियां बनी थीं उन्हें छिपाने के लिए पेंट कर दिया गया था।
फिलहाल कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। अब कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र कल यानी मंगलवार को कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि कोर्ट में पेश की जाने वाली जांच रिपोर्ट के आधार पर ही पूरी बात निकल कर सामने आ पाएगी।
टिप्पणियाँ